RupeeRedee Loan Kaise Le: अब छोटा लोन लेना हुआ और भी आसान

Chandni K
3 Min Read

छोटे मोटे पैसों की जरुरत किसको नहीं होती ! कभी कभी पैसों की जरुरत इतनी ज्यादा हो जाती है की हमारे पास कोई ऑप्शन ही नहीं होता है की किसिसे पैसे लेके हम अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें ! ऐसे में RupeeRedee Loan आपके लिए एक सहारे का काम करती है जिससे लोन ले के आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हो !

RupeeRedee एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो बिना किसी गारंटी के 25,000 तक का लोन बड़े ही आसानी से दे देता है ! निचे इस आर्टिकल में आपको रुपीरेडी से पर्सनल लोन लेने की सारी प्रोसेस पता चल जाएगी साथ ही लोन लेते समय ध्यान देने योग्य बातें , लोन चुकाने में देरी पर क्या होता है? इत्यादि का पता भी चल जायेगा , जो i think आपको लोन लेने से पहले जान लेनी चाहिए !

Highlights 

App Name RupeeRedee Loan App
Loan Type Instant Personal Loan
Loan Amount 2,000 – 25,000
Interest Rate Up to 36% Annually
Duration 3 months to 12 months
Minimum Interest Rate 15% Every Year
Credit Score 650 (कम होने पर भी लोन मिल जाता है)
Minimum Monthly Income 15,000 
Age 18 – 65 Years

Eligibility Criteria

  • आपके पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए !
  • आपकी आयु 18 से ऊपर होनी चाहिए !
  • आपकी हर महीने की कमाई 15 हजार रुपए होनी चाहिए !

Important Documents

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सेल्फी
  • बैंक अकाउंट

Interest Rate

RupeeRedee द्वारा दी जाने वाली लोन पर Interest Rate आपकी प्रोफाइल, Loan Amount और Time Period पर निर्भर करती है ! वैसे आमतौर पर Interest Rate Up to 36% के बीच ही होती है !

How To Apply

  • सबसे पहले रुपीरेडी ऐप को इंस्टॉल करें !
  • उसके बाद अपने वैलिड मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें !
  • उसके बाद अपनी बेसिक डिटेल्स डाल के आधार ओटीपी के द्वारा अपना केवाईसी कम्पलीट कर लें !
  • उसके बाद अपना चालू बैंक अकाउंट वेरीफाई करें !
  • उसके बाद फी वगैरा को पढ़ लें और सिग्न कर दें !
  • फिर आपका लोन अमाउंट आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी !

Loan Repayment Method (लोन चुकाने का तरीका)

RupeeRedee आपको लोन चुकाने के बहुत सारे ऑप्शन्स देता है ! आप इसके एप्प, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, या फिर UPI के माध्यम से भी अपना लोन चुका सकते हैं ! 

महत्वपूर्ण लिंक 

निष्कर्ष –

RupeeRedee से लोन लेना बेहद आसान है ! यह प्लेटफॉर्म उन लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी है, जिन्हें तुरंत पैसों की जरूरत होती है ! आशा है की आपको ये लेख पसंद आया होगा ! अगर कोई क्वेश्चन हो तो हमें कमेंट जरूर करें !

Share this Article
Leave a comment