Navi Personal Loan 2024: घर बैठे लें 20 लाख तक का लोन

Chandni K
4 Min Read

अगर आपके पास समय कम है और आप बैंक के चक्कर लगा के थक चुके हो तो बहुत ही कम दस्तावेजों और साधारण प्रक्रिया के तहत नवी एप्प आपको घर बैठे पर्सनल लोन लेने की सुविधा दे रहा है ! Navi Personal Loan के तहत आप Upto 20 lakh तक का लोन ले सकते हो !

बिना किसी प्रोसेसिंग फी के 3 to  86 months तक के लिए , बिना किसी दस्तावेज के , सिर्फ पैन नंबर और आधार नंबर से लोन ले सकते हो ! लोन प्रोसेस सिर्फ 10 मिनट के अंदर पूरी हो जाती है ! नवी ऐप से लोन कैसे लें (Navi App se loan Kaise le), इंटरेस्ट रेट क्या रहने वाली है ? , और क्या क्या सुविधाएँ देता है ? इन सरे चीजों को डिटेल में इस लेख में जानेंगे !

Overview-

Loan Application Name Navi App
Loan Types Personal Loan
Loan Amount Up To 20 Lakhs
Interest Rate starting from 9.9% to 35% per annum
Official Website navi.com

Read Also- SBI Se Personal Loan Kaise Le In Hindi

Features  ( विशेषताएं )

  • Navi App से आप अपनी जरूरत के हिसाब से ₹10000 से लेकर अधिकतम 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं!
  • Navi App के द्वारा आप न्यूनतम दस्तावेज पर लोन ले सकते हैं!
  • Navi Personal Loan की ब्याज दर 9.9% प्रतिवर्ष से शुरू होती हैं!
  • Navi Personal Loan का भुगतान आप 3 महीने से लेकर 7 वर्ष तक की अवधि तक कर सकते हैं!
  • आवेदन करने के  48 से 72 घंटे के अंदर लोन राशि आवेदक के बैंक खाता में भेज दी जाती है!

Eligibility (पात्रता)

  •   आवेदक की आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • वेतनभोगी और स्वरोजगार दोनों प्रकार के लोग पात्र हैं इस लोन के लिए , लेकिन उनका एक स्थिर इनकम स्रोत होना अनिवार्य है !
  • एक अच्छा क्रेडिट स्कोर, लगभग 650+  होना चाहिए, ताकि आपके लोन अप्रूवल की संभावना बढ़ जाये ! Navi ऐप क्रेडिट स्कोर के आधार पर ब्याज दर और लोन राशि तय कर सकता है !

Interest Rate

Navi App से पर्सनल लोन लेने पे ब्याज दरें 9.9% से शुरू होती हैं, जो लोन राशि और लोन अवधि पर निर्भर करती हैं !

How To Apply ( Navi ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? )

Navi App से पर्सनल लोन लेने की साडी प्रोसेस निचे दी गयी है जिसे फॉलो कर के आप भी आवेदन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले Google Play Store या Apple App Store से Navi ऐप डाउनलोड करें !
  • ऐप इंस्टॉल करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP के जरिए अकाउंट बनाएं !
  • लॉगिन करने के बाद ‘Personal Loan’ के विकल्प पर क्लिक करें और अपनी लोन राशि चुनें !
  • अपनी जानकारी जैसे कि नाम, जन्मतिथि, इनकम आदि भरें। यह जानकारी बैंक को लोन अप्रूवल के लिए आवश्यक होती है !
  • अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल्स भरें !
  • अपनी जरूरत और भुगतान क्षमता के अनुसार लोन की राशि और अवधि चुनें !
  • अगर आपकी जानकारी सही पाई जाती है, तो लोन तुरंत अप्रूव होकर आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा !

निष्कर्ष –

Navi ऐप से पर्सनल लोन लेना काफी आसान है और यह एक सुरक्षित विकल्प भी है ! यदि आपको जल्दी से पैसे की जरूरत है और आपके पास गारंटर या भारी दस्तावेज नहीं हैं, तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है !

Share this Article
Leave a comment