हालांकि लोन लेना अच्छी बात नहीं है लेकिन हम सबों के दैनिक जीवन में कभी न कभी जरूरत ऐसी पड़ जाती है कि आपके लिए लोन लेना जरूरी हो जाता है ! तो ऐसे में अगर आप भी अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए L&T Finance से लोन लेना चाहते हैं, तो यहाँ हमने इसके बारे में पूरी डिटेल में जानकारी दी है !
L&T Finance से आप मैक्सिमम कितने तक का लोन ले सकते हो , कितने तरह का लोन ले सकते हो , क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे , कितना % ब्याज देना पड़ेगा ? सबकी जानकारी आपको निचे दिख जाएगी तो लेख को अंत तक पढ़ें !
Overview-
Name of the Company | L&T Finance |
Apply Mode | Online |
Type of Loan | Personal Loan |
Loan Amount Offered | Upto ₹ 30 Lakhs |
Repayment Tenure | 12 to 72 months |
Interest Rates | starting from 11.00% |
Official Website | Click Here |
Read More- Navi Personal Loan 2024: घर बैठे लें 20 लाख तक का लोन
L&T Finance लोन के प्रकार
L&T Finance विभिन्न प्रकार के लोन देती है, जैसे-
- पर्सनल लोन
- बिजनेस लोन
- होम लोन
- व्हीकल लोन
- गोल्ड लोन
Features (विशेषताएँ)
L&T Finance के कई सारे विषेशताएं हैं –
- L&T Finance से लोन लेने की प्रोसेसिंग तेज होती है जिससे आपको जल्दी लोन मिल जाता है !
- आवेदन और EMI भुगतान के लिए ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध है !
- यह लोन Salaried and Self-Employed दोनों तरह के लोगों के लिए होती है !
- इस लोन को लेने के लिए इनकम प्रूफ की जरुरत नहीं होती है !
- इस लोन के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार की Security की जरुरत नहीं होती है !
- पूरी तरह से डिजिटल प्रोसेस होती है, किसी भी तरह का कोई पेपरवर्क नहीं होता इसमें !
Eligibility Criteria
L&T Finance से लोन प्राप्त करने के लिए कुछ आवश्यक पात्रता मानदंड हैं जिसे पूरा करने वाले व्यक्ति को ही ये लोन मिलती है –
- आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए !
- पर्सनल या बिजनेस लोन के लिए आवेदक का सिबिल स्कोर 650+ होना चाहिए !
Important Documents
L&T Finance से लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है , जैसे की –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट
- सैलरी स्लिप
- पासपोर्ट साइज फोटो
Interest Rate
L&T Finance द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरें समय-समय पर बदल सकती हैं और यह लोन प्रकार, राशि, और ग्राहक की प्रोफाइल पर निर्भर करती हैं ! आमतौर पर, पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर 11% से शुरू होती है ! वहीं प्रोसेसिंग फी 0 – 3 % के बिच होती है !
L&T Finance लोन अप्लाई करने से पहले ध्यान देने योग्य बातें
किसी भी लोन के लिए आवेदन करने से पहले उसके बारे कुछ बातें जान लेना जरुरी होता है , जैसे की –
- ब्याज दरों की तुलना: सबसे पहले अन्य वित्तीय संस्थानों के साथ ब्याज दरों की तुलना कर लें !
- ऋण भुगतान योजना: उसके बाद अपनी मासिक आय और खर्चों के अनुसार EMI चुकाने की योजना बनाएं !
- लोन की अवधि: लोन की अवधि को सही से समझें; लंबी अवधि का मतलब कुल ब्याज में वृद्धि हो सकता है !
- फाइन प्रिंट पढ़ें: लोन की सभी शर्तें ध्यान से पढ़ें ताकि किसी प्रकार की गलतफहमी न हो !
EMI की गणना कैसे करें?
L&T Finance की वेबसाइट पर आप EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी मासिक किस्तों (EMI) के बारे में जान सकते हैं ! EMI कैलकुलेटर की मदद से आप लोन राशि, ब्याज दर, और लोन की अवधि के आधार पर EMI की सटीक राशि जान सकते है ! इस गणना से आप अपनी मासिक आय के अनुसार किस्तों को अपने अनुसार बाँट सकते हैं !
How To Apply
यहां निचे L&T Finance से लोन लेने की साडी प्रोसेस दी गयी है जिसे फॉलो कर के आप भी आवेदन कर सकते हो –
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले L&T Finance की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा !
- उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आप Our Products विकल्प पर क्लिक करें !
- इसके बाद Personal Loan विकल्प पर क्लीक करे !
- पर्सनल लोन विकल्प पर जैसे ही क्लिक करेंगे अब आपको लोन से जुड़ी सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी, जिसमें आप View All Personal Loan विकल्प पर क्लिक कर दें !
- क्लिक करने के बाद ,आपको लोन से जुड़ी सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी !
- इसके बाद आप Apply Now के विकल्प पर क्लिक कर दें !
- अब आपके सामने पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए लोन एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा !
- इस लोन एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी जरूरत अनुसार सभी जानकारी विस्तृत रूप से दर्ज कर दें !
- सभी जानकारी डालने के बाद अंत में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें !
- सबमिट विकल्प पर जैसे ही क्लिक करेंगे आपका सफलतापूर्वक View All Personal Loan हो जाएगा !
निष्कर्ष –
L&T Finance से लोन लेना एक आसान प्रक्रिया है, लेकिन यह जरूरी है कि आप अपनी आर्थिक स्थिति को समझते हुए ही लोन लें। इससे न केवल आपके वित्तीय लक्ष्यों को पूरा किया जा सकता है, बल्कि आपको समय पर EMI चुकाने में भी सुविधा होगी !
आशा है की आपको ये लेख पसंद आया होगा ! अगर लेख पसंद आये तो अपने दोस्तों के बिच शेयर जरूर करें ! धन्यवाद !