HDFC Personal Loan Kaise Le 2024: घर बैठे 40 लाख तक का लोन

Chandni K
7 Min Read

HDFC से लोन लेना बड़ा ही आसान है ! अगर आपको अचानक पैसों की इमरजेंसी आ गयी , चाहे वो शादी के लिए हो या फिर मेडिकल इमरजेंसी हो या फिर पढ़ाई के लिए हो या फिर घर बनाना हो या फिर कोई और काम हो , आप HDFC से बड़े ही आसानी से बिना किसी झंझट के लोन ले सकते हो ! अब आपके मन में भी आ रहा होगा HDFC Personal Loan Kaise Le  तो घबराओ मत , निचे सारी जानकारी दी गयी है !

Overview-

Bank Name HDFC Bank
Loan Type Personal Loan
Loan Amount 50K – 40L
Loan Tenure 1 – 5 years
Official Website Click Here

Read More- HDFC Home Loan 2024: होम लोन कैसे लें

Features

एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन लेने के फायदे आपको निचे दिख जायेंगे –

  • एचडीएफसी बैंक से आप अपनी जरुरत के अनुसार 50 हजार से लेकर अधिकतम 40 लाख तक का लोन ले सकते हो !
  • एचडीएफसी बैंक पर्सनल का लोन ब्याज दर 10.85% प्रतिवर्ष से शुरू होती हैं!
  • एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को सिर्फ 10 सेकंड में लोन देता है , वहीं बाहरी लोगों को अधिकतम 4 घंटे तक में लोन देता है !
  • एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी जमा करने की कोई जरुरत नहीं होती है !
  • एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको सिर्फ आईडी प्रूफ और इनकम सर्टिफिकेट जमा करने परते हैं !
  • लोन की राशि का इस्तेमाल अगर आप घर खरीदने में, या फिर उच्च शिक्षा के लिए खर्च करते हैं, तो आपको लोन पर लगने वाली ब्याज की राशि पर टैक्स में छूट भी मिल सकती है !

HDFC Personal Loan का उपयोग आप किसलिए कर सकते हो ?

HDFC Personal Loan का उपयोग आप निम्नलिखित कामों के लिए कर सकते हो –

  • नया लैपटॉप या फ़ोन खरीदने में भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं!
  • अपना घर बनाना या फिर उसकी मरमत्त करवाना चाहते हैं ? पर्सनल लोन पर टैक्स में छूट के साथ आप ये काम भी पूरा कर सकते हैं!
  • HDFC Personal Loan का इस्तेमाल आप रोज के काम के खर्चे चलने के लिए भी कर सकते हो !
  • अपनी उच्च शिक्षा की फीस चुकाने के लिए भी आप इस loan का इस्तेमाल कर सकते हो , जिसपे आपको टैक्स में छूट भी मिलेगी !
  • शादियों में होने वाले खर्चे को चुकाने के लिए भी आप इस लोन का इस्तेमाल कर सकते हो !

Eligibility Criteria 

HDFC Personal Loan लेने के लिए निम्नलिखत लोग पात्र है –

  • अगर आप किसी कंपनी में जॉब करते हो , या फिर सरकारी नौकरी करते हो या फिर डॉक्टर या सीए हो तो आप ये लोन लेने के लिए पात्र हो !
  • आप कहीं पे 2 साल तक जॉब किये हो या फिर 1 साल से कर रहे हो तो आप ये लोन लेने के लिए पात्र हो !
  • आपकी सैलरी काम से काम 25 हजार होनी चाहिए !
  • आयु सिमा 21 से 60 साल के बिच होनी चाहिए !

Interest Rate

HDFC से Personal Loan लेने पे ब्याज दर 10.85% से लेकर 21% तक लगता है ! ये आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है ! HDFC Bank लोगों को 12 से लेकर 60 महीने तक के लिए लोन देता है ! इसकी EMI  मात्र 2149 रुपये प्रति लाख होती है !

Important Documents

एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –

  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • आवेदन करने वाले का वर्तमान समय का फोटो

How To Apply (hdfc bank personal loan apply)

एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन आप  दो तरह से कर सकते हो –

ऑनलाइन आवेदन –

  • सबसे पहले एचडीएफसी बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पे चले जाएँ !
  • उसके बाद होम पेज पर Loan वाले सेक्शन में Personal Loan पे क्लिक कर दें !
  • फिर जो पेज खुलेगा उसपे आपको लोन से जुड़ी जानकारी देखने को मिल जाएगी !
  • जानकारी पढ़ने के बाद Get instant personal loan पे क्लिक कर दें !
  • अब जो पेज खुलेगा उसपे आप क्या करते हो ये डाल दें !
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप अपना मोबाइल नंबर , पैन कार्ड नंबर डाल के टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट कर लें !
  • अब आपको बैंक के तरफ से लोन अमाउंट ऑफर किया जायेगा , जिसके लिए आप Apply Now पे क्लिक कर दें !
  • अब आप मांगी गयी सारी डिटेल भर के , केवाईसी कम्पलीट कर लें !
  • उसके बाद आप लोन अवधी एवं लोन राशि का चुनाव कर लें !
  • उसके बाद बैंक के द्वारा सत्यापन करने के बाद , लोन राशि आपके account में ट्रांसफर कर दी जाएगी !

ऑफलाइन आवेदन –

  • आवेदन के लिए आप अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक के शाखा में चले जाएँ !
  • उसके बाद आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन कर दें !
  • बैंक कर्मचारी आपके पात्रता की जाँच करेंगे !
  • उसके बाद लोन स्वीकृत हो जाने पे , लोन राशि आपके कहते में ट्रांसफर कर दी जाएगी !

निष्कर्ष –

एचडीएफसी पर्सनल लोन का आवेदन प्रक्रिया बहुत ही सरल है ! अगर आपको और जानकारी चाहिए, तो आप बैंक की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या उनकी आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। धन्यवाद !

Share this Article
Leave a comment