PNB Digi Gold Loan 2024: घर बैठे ले गोल्ड लोन

Chandni K
5 Min Read

अचानक पैसो की जरुरत आ गयी हो , समझ नई आ रहा कहां से पैसों का इंतजाम करे और घर में सोना पड़ा हो , तो उसे बेचे नहीं , पंजाब नेशनल बैंक के पास गिरवी रख के , बेहद आसान तरीके से गोल्ड लोन ले ले ! PNB Digi Gold Loan कैसे लेना है , क्या क्या प्रोसेस है , इन सारी चीजों की जानकारी आपको निचे लेख में देखने को मिल जाएगी !

तो लेख को पूरा अंत तक पढ़ें ! एक चीज और , फाइनेंस एरिया , लोन से सम्बंधित किसी भी जानकारी का पूर्ण रूप से पुष्टि नहीं करता , यहाँ बस आपको एजुकेशन के उदेस्य से जानकारी प्रोवाइड की गयी है ! लोन आप अपने रिस्क पे ले और लोन लेने से पहले एक बार आधिकारिक वेबसाइट को जरूर विजिट करें !

Overview

Bank Name Punjab National Bank
Loan Type Gold Loan
Loan Amount Rs 25,000- Rs 25 lakh
Tenure 12 Months
Official Website Click Here

Read more- Muthoot Finance Gold Loan: सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

Important Document

यहाँ निचे आपको आवश्यक डाक्यूमेंट्स से सम्बंधित जानकारी देखने को मिल जाएगी –

  • आधार कार्ड ,पैन कार्ड
  • राशन कार्ड , बिजली बिल
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो

Eligibility Criteria

यहाँ निचे आपको पात्रता क्या होनी चाहिए ये दिख जायेगा –

  • आवेदन करने वाले की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए !
  • आवेदन करने वाले के पास शुद्ध सोना (Gold Jewellery या Coins) होना चाहिए !
  • आवेदन करने वाले के पास PNB में बैंक अकाउंट होना चाहिए !

PNB Gold Loan Features

यहाँ आपको पंजाब नेशनल बैंक के गोल्ड लोन की विशेषता देखने को मिल जाएगी –

  • पीएनबी गोल्ड लोन के आवेदन करने के आधे घंटे के अंदर आपको लोन के पैसे मिल जाते हैं !
  • पीएनबी गोल्ड लोन लेने के लिए बहुत ही काम दस्तावेज की जरुरत परती  है !

Types Of PNB Gold Loan

पीएनबी अपने ग्राहकों को 3 तरह के लोन देता है –

  • Demand Loan
  • Term Loan
  • Overdraft

Interest Rate

पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को बहुत ही आसानी से कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है ! पीएनबी गोल्ड लोन की ब्याज दर 9.25% प्रति वर्ष है ! वहीं प्रोसेसिंग फी ऋण राशि का 0.30% + जीएसटी, न्यूनतम 500 रुपये जो भी अधिक हो, लगता है ! प्रीपेमेंट चार्जेज और डॉक्यूमेंटेशन चार्जेज शून्य लगता है !

PNB Gold Loan Repayment Period

लोन लेने वालों के पास अपने सोने के गहनों या सोने के गहनों के बदले 12 महीने तक का समय होता है लोन चुकाने के लिए ! जिसे अवधि के अंत में नवीनीकृत किया जा सकता है ! सोने के बॉन्ड के बदले ऋण के लिए , अधिकतम लोन चुकाने का समय 8 वर्ष या बॉन्ड की परिपक्वता तिथि तक, जो भी पहले हो, है !

PNB Digi Gold Loan कैसे लें? ( How To Apply )

PNB Digi Gold Loan के आवेदन करने की सारी स्टेप निचे दी गयी है –

  • सबसे पहले आप PNB की की आधिकारिक वेबसाइट पे चले जाएं !
  • वहां ” Gold Loan ” के सेक्शन में जाएं !
  • उसके बाद “Apply Now” पर क्लिक करें !
  • फिर मांगी गई जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और सोने का विवरण भर दें !
  • उसके बाद महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड कर के KYC  पूरा कर लें !
  • अब बैंक आपके सोने का मूल्यांकन करेगा , उसके बाद लोन अप्रूव करेगा !
  • लोन अप्रूव होने के बाद , लोन राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी !

Note- पीएनबी गोल्ड लोन के लिए आवेदन आप ऑफलाइन , ब्रांच में जाके भी कर सकते हैं !

निष्कर्ष – 

पीएनबी गोल्ड लोन उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है जो अपने सोने के आभूषण के बदले लोन लेना चाह रहे हैं ! आशा है की ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा ! आगे अगर किसी और टॉपिक पे आर्टिकल चाहिए तो हमें कमेंट जरूर करें !

Share this Article
Leave a comment