How Do I Pay My Citibank Credit Card Bill Online?

Chandni K
8 Min Read

Citibank Credit Card Bill: अपने काम छोरो, छुट्टी करो, बैंक जाओ फिर पेपर वर्क करो ! इन सारे झंझटों में कोई भी नहीं फसना चाहता ! सब चाहते है की हमारा हर काम ऑनलाइन घर बैठे हो जाये ! तो आज इस आर्टिकल में ऑनलाइन घर बैठे आप आराम से अपने क्रेडिट कार्ड का भुगतान कर सकते हैं इसके बारे जानोगे ! अगर आप भी अपने सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड का भुगतान नहीं कर पा रहे हो तो निचे आपको उसी बारे में बताया गया है !

Various Methods For Citibank Credit Card Bill Payment

  • Citi mobile app
  • Internet banking
  • UPI
  • Visa money transfer 
  • Mobile banking 
  • Auto-debit transactions 
  • RTGS 
  • E-Pay (Bill Desk)
  • ECS
  • NEFT 

Credit cards offered by Citibank

निचे जान लेते है की सिटी बैंक अपने यूजर्स को कौन कौन सा क्रेडिट कार्ड की सुविधाएँ देता है –

  • Citi Cash Back Credit Card 
  • Citi Rewards Credit Card 
  • Paytm Credit Card 
  • First Citizen Citi Credit Card 
  • Indian Oil Citi Credit Card 
  • Citi Premier Miles Credit Card 
  • IKEA Family Credit Card by Citi 
  • Citi Prestige Credit Card 

Citibank Credit Card Online Payment Methods

यहाँ निचे हम जानेंगे की सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिये किन किन माध्यमों से भुगतान कर सकते हैं –

Net Banking –

नेट बैंकिंग के जरिये सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड  से पेमेंट कैसे करें उसके बारे में जानेंगे निचे –

  • सबसे पहले सिटीबैंक ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन कर लें !
  • उसके बाद ‘बैंकिंग’ ऑप्शन पर क्लिक कर लें !
  • फिर ‘क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान’ पर क्लिक कर दें !
  • उसके बाद जितनी भी भुगतान की जाने वाली राशि है उसका चुनाव कर लें !
  • यह टोटल देय राशि, न्यूनतम देय राशि या फिर कस्टम राशि हो सकती है !
  • उसके बाद वह सिटीबैंक खाता चुनें जिससे आपको पेमेंट करना है !
  • उसके बाद राशि का भुगतान कर दें
  • उसके बाद नेट बैंकिंग के माध्यम से क्रेडिट कार्ड से किया गया भुगतान तुरन्त कार्ड में जमा हो जायेगा !

Mobile Banking

यहाँ निचे हम मोबाइल बैंकिंग के जरिये भुगतान करने की सारी प्रोसेस जानेंगे –

  • मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने के लिए सबसे पहले सिटीबैंक ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन कर लें !
  • उसके बाद ‘क्रेडिट कार्ड’ ऑप्शन पर क्लिक कर दें ! 
  • फिर कार्ड का चयन करें !
  • उसके बाद भुगतान के लिए अपने खाते का चुनाव करें !
  • फिर भुगतान की जाने वाली अमाउंट को चुन लें !
  • उसके बाद राशि का भुगतान कर दें ! 
  • उसके बाद मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से क्रेडिट कार्ड भुगतान तुरन्त कार्ड में जमा हो जायेगा !

Citi mobile app

यहाँ निचे हम सिटी मोबाइल एप्प के जरिये भुगतान करने की सारी प्रोसेस जानेंगे –

  • सब पहले आप अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके सिटीबैंक मोबाइल ऐप में लॉग इन कर लें !
  • फिर उसके बाद ‘क्रेडिट कार्ड’ विकल्प पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद कार्ड का चयन कर लें ! 
  • उसके बाद भुगतान करने लिए खाता चुन लें !
  • फिर भुगतान की जाने वाली अमाउंट का चुनाव कर लें !
  • यदि आपके पास सिटीबैंक बचत खाता नहीं है तो आपको बेल डेस्क पर भेज दिया जाएगा !
  • उसके बाद राशि का भुगतान कर दें ! 
  • सिटी मोबाइल ऐप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड भुगतान तुरंत कार्ड में जमा हो जायेगा !

Auto Debit

  • सिटी बैंक के कस्टमर अपने सिटीबैंक सेविंग या करंट अकाउंट पर स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शंस सेट कर सकते हैं ! सिटी बैंक इसकी परमिशन देता है ताकि अकॉउंटहोल्डर को कभी भी भुगतान करने में परेशानी न हो !
  • कस्टमर सिटीबैंक के नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करके ऑटो-डेबिट इंस्ट्रक्शंस सेट कर सकते हैं !
  • आप पेमेंट करने वाली राशि या न्यूनतम देय राशि को चुन सकते हैं ! भुगतान ऑटोमेटिकली आपके सेविंग या करंट अकाउंट से क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान के लिए काट लिया जाएगा !

Offline payment methods 

सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान आप डिमांड ड्राफ्ट, चेक और नकद का उपयोग करके कर सकते हैं –

Dropbox 

सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) या चेक जमा करके कर सकते हैं ! आपको डिमांड ड्राफ्ट या चेक में क्रेडिट कार्ड नंबर का जिक्र करना होगा ! सात दिन के अंदर आपके खाते में भुगतान की राशि दिख जाएगी !

Read Also- SBI Insta Plus Saving Account: एसबीआई बचत खाता

   What Is The Pradhan Mantri 50000 Loan Scheme In Hindi?

Branch visit 

आप ब्रांच में जाकर डायरेक्ट कैश भुगतान के माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट कर सकते हैं ! आपको प्रत्येक कैश सेटलमेंट के लिए 250 रुपये का शुल्क देना होगा !

Payment Processing Time

यहाँ निचे आपको सिटी बैंक पेमेंट प्रोसेसिंग टाइम दिख जायेगा ! किस माध्यम से कितना समय लगता है पेमेंट करने में –

Internet banking  Same day
Citibank mobile banking  Same day
Citibank mobile app Same day 
E-Pay  Two working days 
UPI  Instantaneous 
Visa money transfer  Up to five working days 
RTGS  Before 4:30 pm (same day)

Post 4:30 pm (credited the next day)

NEFT  Before 6 pm (same day)

Post 6 pm (credited the next day)

FAQs-

क्या मैं गूगल पे में सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड जोड़ सकता हूं?

जी बिलकुल आप गूगल पे में सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड को बड़ी आसानी से जोड़ सकते हैं !

क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे चुकाएं?

यदि आप किसी बैंक से क्रेडिट कार्ड जारी करवाएं है तो आप निकटतम ब्रांच में जा के कैश जमा करके अपने क्रेडिट कार्ड का भुगतान कर सकते हैं !

मैं अपने क्रेडिट कार्ड बिल का ऑनलाइन भुगतान कैसे करूं?

यदि आप ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग करते हैं, तो आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान सीधे उस बैंक खाते से कर सकते हैं अलग अलग प्रक्रिया से बिल भुगतान का चयन कर के !

निष्कर्ष-

How Do I Pay My Citibank Credit Card Bill Online? से सम्बंधित जितनी भी महत्वपूर्ण जानकारी थी वो हमने ऊपर आपके साथ साझा की है ! आसा है आपको ये लेख पसंद आई हो ! अगर कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट कर के जरूर बताएं !

Share this Article
2 Comments