10000 Salary Budget Planning: 10K सैलरी से करोड़पति कैसे बने

Chandni K
6 Min Read

अगर आपकी तनख्वाह भी 10 हजार है और आप भी हर महीने पैसों की तंगी से परेशां रहते हो ! घबराने की जरुरत नहीं है ! क्यूंकि आज इस लेख में हम लेके आये हैं 10000 Salary Budget Planning . जिससे आपको ये समझने में आसानी होगी की आप 10 हजार की सैलरी में बचत कैसे कर सकते हो !

कहते है,अगर कुछ ठान लिया जाय, तो कुछ भी मुश्किल नहीं ! इस चीज का जीता जगता उदाहरन दसरथ मांझी है ! जिसने थोड़ा थोड़ा कर के पहाड़ को तोड़ के रास्ता बना दिया ! कुछ भी करने के लिए आपकी जिंदगी में डिसिप्लिन होना बहुत जरुरी है ! तभी आप एक रेगुलर वे में कुछ भी अच्छा कर सकते हो !

Read more- छोटी-छोटी बचत कैसे करें 2025 में !

10000 रुपये की सैलरी में बजट प्लानिंग

सैलरी आपकी चाहे कितनी भी हो , कम या ज्यादा , फर्क नहीं परता ! बस आपको बचत के कुछ स्टेप को फॉलो करना आता हो ! तो आप भी 10 हजार की सैलरी में भी अच्छा खासा बचत कर सकते हो ! निचे हम कुछ पॉइंट को डिटेल में जानेंगे, जो हमें 10 हजार की सैलरी में भी बचत करने में हेल्प करेगी !

1. सैलरी का ब्रेकडाउन !

सबसे पहले, हमें अपनी सैलरी को चार हिस्सों में बांटना होगा-

  • पहला, जरूरी खर्च 50% : घर का किराया, राशन, बिजली बिल. मतलब 5000 रुपये !
  • दूसरा, बचत, 20% : हर महीने 2000 रुपये सेव करें !
  • तीसरा, लोन या ईएमआई, 15% : अगर कोई लोन है, उसके लिए 1500 रुपये !
  • तथा चौथी, चाहत वाले खर्च, 15% : घूमना, खाना, एंटरटेनमेंट 1500 रुपये !

 

2. कैसे करें जरूरी खर्चों का प्रबंधन?

हमें जरूरत है कि सभी जरूरी खर्चों के लिए हमेशा प्रायोरिटी सेट करें ! जैसे की –

  • किराए के लिए 3000 तक का बजट बनाएं !
  • राशन और घर के अन्य खर्च 2000 रुपये में एडजस्ट करें !
  • ऑनलाइन डिस्काउंट व स्थानीय बाज़ार के ऑफर्स का इस्तेमाल करें !

3.बचत की आदत कैसे डालें?

सेविंग का सबसे अच्छा तरीका ऑटोमैटिक सेविंग की आदत डालना है।

  • हर महीने की शुरुआत में 2000 रुपए अपने सेविंग अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट में डाल दें !
  • अगर आपको फ्यूचर में कुछ बड़ा करना है , या फिर खरीदना है, तो सेविंग्स से शुरू करें !
  • छोटी छोटी बचत अक्सर बड़े सपनों को पूरा करने का दम रखती है !

4. लोन और ईएमआई का सही प्लान

अगर आपके पास लोन या ईएमआई है, तो इसे सबसे पहले उसे पेय करें, ईएमआई समय पर भरने से आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहेगा। जिससे आपको दुबारा आसानी से लोन मिल सकता है ! कोशिश करें कि लोन की राशि आपके बजट के 15% से ज्यादा न हो !

5. मौज-मस्ती और शौक के खर्च कैसे करें?

हमेशा याद रखें, अपनी सैलरी का 15% मौज-मस्ती के लिए रखें। ज्यादा महंगे रेस्टोरेंट जाने की बजाय घर पर कुकिंग ट्राई करें। मूवी देखने के लिए सस्ते ओटीटी सब्सक्रिप्शन का इस्तेमाल करें। इन छोटे-छोटे बदलावों से आपका बजट हमेशा बैलेंस रहेगा !

6.आपातकालीन फंड

हर महीने अपनी इनकम का कुछ न कुछ परसेंट आपातकालीन फण्ड में जरूर जमा कर के रखें ! ताकि अगर कोई आपात स्तिथि आये तो आपको सोचना या फिर किसी और के आगे हाथ फैलाना न पड़े ! इसे आप अपनी सेविंग्स से अलग रखें और तभी इस्तेमाल करें जब बहुत ज्यादा जरूरत हो !

8. खर्चों को ट्रैक करना सीखें

जितना जरुरी बजट बनाना है उतना ही जरुरी उस बजट को ट्रैक करना है ! अपने हर दिन के खर्च को एक डायरी में या फिर मोबाइल में नोट कर के रखें और महीने के अंत में चेक करें कितना खर्च हुआ है ! इससे आप आने वाले महीनों में बेहतर प्लानिंग कर पाएंगे !

9.प्रेरणादायक संदेश

दोस्तों अगर आपकी सैलरी 10 हजार भी है , तो भी आप एक बेहतरीन लाइफ जी सकते हैं , अगर आप सही प्लानिंग से चले तो ! बजट प्लानिंग से आपको पैसे बचाने में मदद मिलती है ! तो इस महीने से ही आप भी इन स्टेप्स को फॉलो करिये और देखिये कैसे आपकी जिंदगी बदलती है !

निष्कर्ष –

दोस्तों, ये थी 10,000 रुपये की सैलरी के लिए परफेक्ट बजट प्लान। जरूरतों और शौक के बीच बैलेंस बनाएं रखें। सबको बचत को सबसे ऊपर प्राथमिकता देनी चाहिए, और डिसिप्लिन बना के रखनी चाहिए !

Share this Article
Leave a comment