How To Save Money: हर महीने 10% बचाने के आसान टिप्स

Chandni K
6 Min Read

क्या आप भी थोड़ा थोड़ा कर के हर महीने पैसे बचाना चाहते हो ! तो टेंसन लेने की जरुरत नहीं है ! क्यूंकि यहां हम आज आपको बताने वाले हैं How To Save Money . कैसे आप हर महीने किन किन बातों को ध्यान में रख कर 10% तक की बचत आराम से कर सकते हो !

बिना किसी बात को ध्यान में रखे , बिना सोचे समझे अगर आप चलते रहोगे तो हर महीने क़र्ज़ तले ही डूबे रहोगे ! इस महीने का उधार अगले महीने , अगले महीने का , उससे अगले महीने , बस इसी में लगे रहोगे ! ऐसे करते करते , एक दिन पूरी जिंदगी निकल जाएगी जिम्मेदारी पूरा करने में ! बचत बिलकुल भी नहीं कर पाओगे !

यहाँ निचे बताये गए कुछ बातो को अगर आप ध्यान में रखते हो , तो शायद आप भी अपनी फाइनेंसियल कंडीशन ठीक कर पाओगे ! और आपको भी हर महीने या फिर किसी इमरजेंसी में सोचना नहीं पड़ेगा !

Read more- पैसे बढ़ाने के लिए कौन सी आदत अपनाएं

गैरजरूरी खर्चों को पहचानें और उसे कम करने की कोशिस करें !

गौर करियेगा , आपके पास पैसे नहीं बचने का सबसे बड़ा रीजन , आपका गैरजरूरी खर्चा है ! शौक , दिखावा , इन सब चीजों में ज्यादा पैसे बर्बाद न करें ! वो तब करें, जब आपके पास अच्छा खासा बैलेंस हो जाये ! आपको हर महीने अपनी फाइनेंसियल कंडीशन का रोना , न रोना पड़े ! आप देखते होंगे जो लोग आपके आस पास कंजूस बने रहते है , उनके पास अच्छा खासा बैलेंस रहता होगा, या फिर फ्यूचर में उनके पास अच्छा खासा सब कुछ हो जायेगा ! इसलिए , पहले,  नो गैरजरूरी खर्चा ! पहले सेविंग !

सेविंग को प्राथमिकता दें (Pay Yourself First)

जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया की , आप अपने गैर जरुरी खर्चो पे रोक लगाओ , तो पैसे अपने आप सेव होने लगेंगे ! पैसे सेव करने के लिए , फिर आपको माथा पच्ची नई करनी पड़ेगी , कहाँ से आएगा , कैसे होगा ! ये सब आसानी से सॉल्व हो जायेगा ! करना कुछ नहीं है , बस महीने के शुरुवात में अपनी इनकम का कुछ परसेंट , लाइक 10, 20 या 30% , जिसमे भी आप सक्षम हो , अलग करना शुरू कर दो ! यही कुछ परसेंट आपको एक दिन , मोटा रकम देगा !

बजट बनाएं और उस पर टिकें रहें !

एक बार अगर आपने अपना बजट बना लिया, तो फिर उस पर टिके रहना ! ये नहीं की , इस महीने बचत किया , अगले महीने भूल गए ! बिलकुल नहीं ! चाहे कुछ भी हो जाये , हर महीने एक फिक्स अमाउंट बचाना है , तो बचाना है ! चाहे जैसे भी हो ! इसके लिए आप बचत के 50-30-20 रूल को अपना सकते हो ! 50% जरुरी खर्चे के लिए , 30 प्रतिसत एन्जॉय या फिर सौक पुरे करने पे, बाकि के 20% सेव करने है !

ऑटोमेशन का उपयोग करें !

अगर आप हर महीने अलग से सेविंग्स के लिए पैसे नहीं निकाल पाते है तो आप अपने सेविंग्स को ऑटोमैटिक कर दें ! बैंक में Auto-Debit सेट करें, जिससे आपकी इनकम आते ही 10% सीधे सेविंग्स अकाउंट या FD में चला जाए ! इससे आपको पैसे निकालने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी !

स्मार्ट इन्वेस्टिंग शुरू करें !

सिर्फ सेविंग्स करने से कुछ नहीं होगा ! सेव किये गए पैसों को किसी सही सही जगह , सोच समझ के इन्वेस्ट करना शुरू करे ! तभी आपका बचत करना सफल होगा ! पैसे सेव कर के सिर्फ बैंक में नहीं रखना है , उसे SIP, Mutual Funds, या Stocks में थोड़ा-थोड़ा कर के निवेश करना है ! इन्वेस्ट करने से आपका पैसा बढ़ेगा और बचत आसान हो जाएगी !

छोटी छोटी बचत देगी बड़ा अमाउंट !

एक बात हमेशा याद रखें , नियमितता के साथ की गयी छोटी से छोटी बचत भी आपको एक दिन अच्छा खासा रिटर्न देगी ! उदहारण के लिए , अगर आप हर दिन 50 रूपये भी बचा लेते हो, तो महीने में आप 1500 रूपये और साल में आप 18000 रूपये बचा लोगे ! और इस 18000 रूपये को अगर आप सही जगह इन्वेस्ट करते हो , तो इससे आपको अच्छा खासा रिटर्न मिल जायेगा !

निष्कर्ष –

तो दोस्तों ये थी How To Save Money . के आंसर ! आशा है आप लोगों को ये लेख पसंद आया होगा ! अगर लेख पसंद आये तो अपने दोस्तों के बिच शेयर जरूर करें ! तब तक के लिए “स्मार्ट बनें, सेविंग्स करें, और अपनी जिंदगी को बेहतर बनाएं!” ! धन्यवाद !

Share this Article
Leave a comment