भारत की सबसे ट्रस्टेड और पॉपुलर बिमा कंपनीओं में से एक है LIC (Life Insurance Corporation of India) . LIC लोगों के लिए विभिन्न तरह के इंस्युरेन्स पॉलिसी प्रदान करती है ! तो आज इस आर्टिकल में हम Best LIC Plans के बारे में बात करेंगे ! आपकी फाइनेंसियल सिक्योरिटी और सेविंग्स के लिए एलआईसी के कुछ प्लान्स बेहद फायदेमद साबित हो सकता है !
Best LIC Plans के बारे में बात करने से पहले Life Insurance और Term Insurance के बारे में जान लेते है ! क्यूंकि काफी सारे लोग Life Insurance और Term Insurance में ही कन्फ्यूज रहते है ! उन्हें समझ नहीं आता कौनसा ले ! ये दोनों देखने में एक जैसे लगते है लेकिन, इन दोनों प्लान में काफी अंतर होता है ! इन दोनों में प्रीमियम से लेकर रिटर्न तक अलग होता है !
Read more- Get Rich In 60 Days: जाने कैसे अपनी फाइनेंसियल कंडीशन ठीक करें
Life Insurance और Term Insurance में अंतर
Life Insurance का प्लान long term के लिए अधिक फायदेमंद होता है ! वहीं Term Insurance कम समय के लिए अच्छी होती है ! लोग अपनी जरुरत के हिसाब से इसे चूज करते हैं ! Life Insurance में पॉलिसी होल्डर को लाइफटाइम के लिए सुरक्षा दी जाती है ! यहाँ तक की पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाने के बाद भी उसके परिवार या फिर नॉमिनी को आर्थिक मदद दी जाती है !
वहीं Term Insurance एक फिक्स्ड टाइम के लिए फिक्स्ड अमाउंट देता है ! आप इसे एक फिक्स्ड पीरियड के लिए ही ले सकते हैं ! Term Insurance में पॉलिसी होल्डर को डेथ बेनेफिट तभी मिलता है जब बीमा करवाने वाले व्यक्ति की मृत्यु टर्म पीरियड के दौरान हुई है !
Best LIC Plans For 2025
यहाँ आपको कुछ बेस्ट LIC Plans के बारे में बताया गया है , जिसके बारे में जान के आप भी इसका फायदा उठा सकते हैं –
एलआईसी न्यू जीवन आनंद-
18 साल से लेके 50 साल तक के लोग ये प्लान ले सकते है ! Maturity Age इसकी 75 years है ! Policy Terms 15 से 35 years है ! इस policy में Death benefits भी मिलती है ! इसमें प्रीमियम का भुगतान आप Annualy , Half Yearly , Monthly या फिर Quaterly भी कर सकते हो !
एलआईसी जीवन अमर-
यह उन लोगो के अच्छा प्लान साबित हो सकता है , जो कम लागत वाला बिमा पॉलिसी ढूंढ़ते हैं ! 18 साल से लेके 65 साल तक के लोग ये प्लान ले सकते है ! Maturity Age इसकी 80 years है ! Policy Terms 10 से 40 years है ! अगर पॉलिसी अवधी के दौरान Policy Holder का अचानक निधन हो जाता है , तो उस स्तिथि में परिवार को वित्तीय सहायता भी प्रदान किया जाता है !
एलआईसी जीवन उमंग-
यह एक whole life insurance plan है, जिसमें 100 years तक cover मिलता है ! 90 डेज से लेकर 55 years तक के लोग इस प्लान को ले सकते हैं ! यह प्लान उन लोगों के लिए एकदम सही है जो जीवन इंश्योरेंस चाहते हैं जो बचत भी प्रदान करता है !
एलआईसी न्यू चिल्ड्रन्स मनी-बैक प्लान-
यह एक ऐसा प्लान है जो बच्चों के लिए फाइनेंशल सुरक्षा प्रदान करता है ! जो भी पेरेंट्स अपने बच्चों का Future सुनिश्चित करना चाहते हैं , वो इस प्लान को ले सकते हैं ! इस प्लान के लिए पॉलिसी की अवधि 25 वर्ष है ! Entry Age 0 से 12 years के बीच है ! Maturity Age इसकी 25 years है ! इस प्लान का अमाउंट 1 लाख रुपये से लेकर असीमित राशि तक हो सकती है !
LIC आरोग्य रक्षक प्लान-
यह LIC का एक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान है ! परिवार के सभी सदस्यों के लिए चिकित्सा आपात स्थितियों के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट प्रदान करता है ! अस्पताल में भर्ती, सर्जरी, और अन्य मेडिकल खर्चों के लिए सहायता प्रदान करता है !
निष्कर्ष –
तो ये थी कुछ Best LIC Plans जो आप साल 2025 में ले सकते है ! आशा है आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा ! अगर पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें !