What Is The Current Home Loan Interest Rate HDFC?

Chandni K
5 Min Read

Current Home Loan Interest Rate HDFC? : एचडीएफसी बैंक लिमिटेड की होम लोन 8.7% प्रतिवर्ष से शुरू होती है ! एचडीएफसी बैंक अधिकतम 10 करोड़ तक का लोन 30 सालों के लिए दे सकती है ! एचडीएफसी बैंक वैसे लोगों को भी लोन देती है जिनके पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं है !

तो चलिए निचे इस लेख में हम जानेंगे की एचडीएफसी बैंक होम लोन कैसे , किस दर पर देती है ! लोन लेने के क्या क्या प्रोसेस होते हैं ! कितने प्रकार के होते हैं !

Current Home Loan Interest Rate HDFC

Bank Name HDFC Bank
Topic Current Home Loan Interest Rate HDFC
Maximum loan limit 10 cr. for 30 years

होम लोन के प्रकार

एचडीएफसी बैंक बहुत तरह के लोन अपने कस्टमर को प्रोवाइड कराती है जिसके बारे में हम निचे जानेंगे –

  • होम लोन
  • होम लोन बैलेंस ट्रांसफर (HLBT)
  • ग्रामीण आवास लोन
  • HDFC बैंक प्लॉट लोन
  • होम रेनोवेशन लोन
  • होम एक्सटेंशन लोन
  • HDFC बैंक टॉप–अप लोन

होम लोन के लिए योग्यता-

एचडीएफसी बैंक से लोन लेने की कुछ शर्ते है जिन्हे अगर आप फॉलो करते होंगे तभी आपको लोन मिल सकती है –

  • लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 से 70 वर्ष होनी चाहिए !
  • नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए न्यूनतम आय प्रति माह 10,000 रु. और गैर- नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए न्यूनतम आय प्रति वर्ष 2 लाख रु होने चाहिए !
  • नौकरीपेशा / गैर- नौकरीपेशा पेशेवर (डॉक्टर, वकील, इंजीनियर,सीए, आर्किटेक्ट, सलाहकार, CS) और गैर-नौकरीपेशा व्यक्ति (कमीशन एजेंट, ठेकेदार, व्यापारी) आदि पेशे से सम्बन्ध रखने वालों के लिए लोन लेना ाशन होगा !

ज़रूरी दस्तावेज-

एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के लिए जिन जिन दस्तावेज की जरुरत आगे पड़ेगी उसकी लिस्ट आपको निचे दिख जाएगी –

  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  •  NREGA जॉब कार्ड
  •  फॉर्म 60
  •  ड्राइविंग लाइसेंस
  •  पासपोर्ट
  •  नाम और एड्रेस के साथ नेशनल पॉफुलेशन रजिस्टर द्वारा इश्यू किया गया लेटर !
आय प्रमाण पत्र-

नौकरीपेशा आवेदकों के लिए: यहाँ निचे नौकरीपेशा लोगों को क्या क्या दस्तावेज देने पड़ेंगे उसकी डिटेल्स आपको देखने को मिल जाएगी –

  • आईटीआर और फॉर्म 16
  • सैलरी स्लिप पिछले 3 महीनों की
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट पिछले 6 महीनों के 

गैर– नौकरीपेशा के लिए: यहाँ निचे गैर नौकरीपेशा लोगों को क्या क्या दस्तावेज देने पड़ेंगे उसकी डिटेल्स आपको देखने को मिल जाएगी –

  • पिछले 6 महीनों का व्यवसाय इकाई का करंट अकाउंट स्टेटमेंट और व्यक्तिगत और व्यावसायिक इकाई दोनों के सेविंग्स अकाउंट स्टेटमेंट (सीए द्वारा विधिवत प्रमाणित)
  • व्यक्तिगत और व्यावसायिक इकाई के पिछले 3 फाइनेंशियल वर्षों की इनकम कैल्कुलेशन के साथ-साथ इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) (सीए द्वारा विधिवत प्रमाणित)
  • पिछले 3 वर्षों के बैलेंस शीट और प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट स्टेटमेंट, स्केड्यूल और अनुबंध के साथ
होम लोन बैलेंस ट्रांसफर के लिए दस्तावेज-
  • मौजूदा बैंक/ लोन संस्थान से एक लैटर जिसके लैटर हैड पर प्रॉपर्टी दस्तावेजों की लिस्ट का जिक्र किया गया हो !
  • मौजूदा बैंक/ लोन संस्थान से एक लैटर जिसके लेटर हेड पर नवीनतम बकाया राशि दिखाई गई हो !
  • प्रॉपर्टी के पेपर की फोटोकॉपी !
प्रॉपर्टी संबंधी दस्तावेज-

यहाँ निचे आपको प्रॉपर्टी सम्बंधित क्या क्या दस्तावेज लगेंगे ये दिख जायेगा –

 नए घरों के लिए–

  • डेवलपर को जितना भी भुगतान किया गया हो उसकी रसीद !
  • अलॉटमेंट लैटर/ एग्रीमेंट की एक फोटो कॉपी लगेगी !

रीसेल होम के लिए–

  • सेल्स एग्रीमेंट की फोटो कॉपी
  • विक्रेता को किए गए प्रथम भुगतान की रसीद
  • पिछले प्रॉपर्टी दस्तावेजों के साथ टाइटल डीड

निर्माण के लिए–

  • प्रॉपर्टी पर किसी दूसरे का कोई कब्जा नहीं है, इसका प्रमाण 
  • प्लॉट का टाइटल डीड
  • स्थानीय अधिकारियों द्वारा मंज़ूर की गयी फोटो कॉपी
  • सिविल इंजीनियर/आर्किटेक्ट द्वारा कंस्ट्रक्शन एस्टिमेट

HDFC बैंक होम लोन ब्याज दर 2024

एचडीएफसी होम लोन स्कीम ब्याज दर (प्रति वर्ष)
एचडीएफसी बैंक होम लोन/एचडीएफसी होम लोन बैलेंस ट्रांसफर/एचडीएफसी होम रेनोवेशन लोन/एचडीएफसी होम एक्सटेंशन लोन/एचडीएफसी प्लॉट लोन 8.55%-9.60%
एचडीएफसी बैंक रूरल हाऊसिंग लोन 8.55%-10.40%
एचडीएफसी बैंक टॉप-अप होम लोन 9.05%-9.35%

यह भी पढ़ें – Who Is Eligible For A Crop Loan Waiver In Telangana?

Conclusion-

HDFC बैंक होम लोन ब्याज दर 2024 से सम्बंधित जो भी जानकारी थी हमने आपके साथ साझा की है ! आशा है की आपको ये लेख पसंद आया होगा ! अगर कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट जरूर करें !

Share this Article
1 Comment