Current Home Loan Interest Rate HDFC? : एचडीएफसी बैंक लिमिटेड की होम लोन 8.7% प्रतिवर्ष से शुरू होती है ! एचडीएफसी बैंक अधिकतम 10 करोड़ तक का लोन 30 सालों के लिए दे सकती है ! एचडीएफसी बैंक वैसे लोगों को भी लोन देती है जिनके पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं है !
तो चलिए निचे इस लेख में हम जानेंगे की एचडीएफसी बैंक होम लोन कैसे , किस दर पर देती है ! लोन लेने के क्या क्या प्रोसेस होते हैं ! कितने प्रकार के होते हैं !
Current Home Loan Interest Rate HDFC
Bank Name | HDFC Bank |
Topic | Current Home Loan Interest Rate HDFC |
Maximum loan limit | 10 cr. for 30 years |
होम लोन के प्रकार
एचडीएफसी बैंक बहुत तरह के लोन अपने कस्टमर को प्रोवाइड कराती है जिसके बारे में हम निचे जानेंगे –
- होम लोन
- होम लोन बैलेंस ट्रांसफर (HLBT)
- ग्रामीण आवास लोन
- HDFC बैंक प्लॉट लोन
- होम रेनोवेशन लोन
- होम एक्सटेंशन लोन
- HDFC बैंक टॉप–अप लोन
होम लोन के लिए योग्यता-
एचडीएफसी बैंक से लोन लेने की कुछ शर्ते है जिन्हे अगर आप फॉलो करते होंगे तभी आपको लोन मिल सकती है –
- लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 से 70 वर्ष होनी चाहिए !
- नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए न्यूनतम आय प्रति माह 10,000 रु. और गैर- नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए न्यूनतम आय प्रति वर्ष 2 लाख रु होने चाहिए !
- नौकरीपेशा / गैर- नौकरीपेशा पेशेवर (डॉक्टर, वकील, इंजीनियर,सीए, आर्किटेक्ट, सलाहकार, CS) और गैर-नौकरीपेशा व्यक्ति (कमीशन एजेंट, ठेकेदार, व्यापारी) आदि पेशे से सम्बन्ध रखने वालों के लिए लोन लेना ाशन होगा !
ज़रूरी दस्तावेज-
एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के लिए जिन जिन दस्तावेज की जरुरत आगे पड़ेगी उसकी लिस्ट आपको निचे दिख जाएगी –
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी
- NREGA जॉब कार्ड
- फॉर्म 60
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- नाम और एड्रेस के साथ नेशनल पॉफुलेशन रजिस्टर द्वारा इश्यू किया गया लेटर !
आय प्रमाण पत्र-
नौकरीपेशा आवेदकों के लिए: यहाँ निचे नौकरीपेशा लोगों को क्या क्या दस्तावेज देने पड़ेंगे उसकी डिटेल्स आपको देखने को मिल जाएगी –
- आईटीआर और फॉर्म 16
- सैलरी स्लिप पिछले 3 महीनों की
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट पिछले 6 महीनों के
गैर– नौकरीपेशा के लिए: यहाँ निचे गैर नौकरीपेशा लोगों को क्या क्या दस्तावेज देने पड़ेंगे उसकी डिटेल्स आपको देखने को मिल जाएगी –
- पिछले 6 महीनों का व्यवसाय इकाई का करंट अकाउंट स्टेटमेंट और व्यक्तिगत और व्यावसायिक इकाई दोनों के सेविंग्स अकाउंट स्टेटमेंट (सीए द्वारा विधिवत प्रमाणित)
- व्यक्तिगत और व्यावसायिक इकाई के पिछले 3 फाइनेंशियल वर्षों की इनकम कैल्कुलेशन के साथ-साथ इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) (सीए द्वारा विधिवत प्रमाणित)
- पिछले 3 वर्षों के बैलेंस शीट और प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट स्टेटमेंट, स्केड्यूल और अनुबंध के साथ
होम लोन बैलेंस ट्रांसफर के लिए दस्तावेज-
- मौजूदा बैंक/ लोन संस्थान से एक लैटर जिसके लैटर हैड पर प्रॉपर्टी दस्तावेजों की लिस्ट का जिक्र किया गया हो !
- मौजूदा बैंक/ लोन संस्थान से एक लैटर जिसके लेटर हेड पर नवीनतम बकाया राशि दिखाई गई हो !
- प्रॉपर्टी के पेपर की फोटोकॉपी !
प्रॉपर्टी संबंधी दस्तावेज-
यहाँ निचे आपको प्रॉपर्टी सम्बंधित क्या क्या दस्तावेज लगेंगे ये दिख जायेगा –
नए घरों के लिए–
- डेवलपर को जितना भी भुगतान किया गया हो उसकी रसीद !
- अलॉटमेंट लैटर/ एग्रीमेंट की एक फोटो कॉपी लगेगी !
रीसेल होम के लिए–
- सेल्स एग्रीमेंट की फोटो कॉपी
- विक्रेता को किए गए प्रथम भुगतान की रसीद
- पिछले प्रॉपर्टी दस्तावेजों के साथ टाइटल डीड
निर्माण के लिए–
- प्रॉपर्टी पर किसी दूसरे का कोई कब्जा नहीं है, इसका प्रमाण
- प्लॉट का टाइटल डीड
- स्थानीय अधिकारियों द्वारा मंज़ूर की गयी फोटो कॉपी
- सिविल इंजीनियर/आर्किटेक्ट द्वारा कंस्ट्रक्शन एस्टिमेट
HDFC बैंक होम लोन ब्याज दर 2024
एचडीएफसी होम लोन स्कीम | ब्याज दर (प्रति वर्ष) |
एचडीएफसी बैंक होम लोन/एचडीएफसी होम लोन बैलेंस ट्रांसफर/एचडीएफसी होम रेनोवेशन लोन/एचडीएफसी होम एक्सटेंशन लोन/एचडीएफसी प्लॉट लोन | 8.55%-9.60% |
एचडीएफसी बैंक रूरल हाऊसिंग लोन | 8.55%-10.40% |
एचडीएफसी बैंक टॉप-अप होम लोन | 9.05%-9.35% |
यह भी पढ़ें – Who Is Eligible For A Crop Loan Waiver In Telangana?
Conclusion-
HDFC बैंक होम लोन ब्याज दर 2024 से सम्बंधित जो भी जानकारी थी हमने आपके साथ साझा की है ! आशा है की आपको ये लेख पसंद आया होगा ! अगर कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट जरूर करें !