Budget 2024: अब गरीबी नहीं बनेगा छात्रों के उच्च शिक्षा में बाधा

Chandni K
7 Min Read

Budget 2024: हमारे देश के बहुत से ऐसे छात्र हैं जो पढ़ने में बहुत ही अच्छे है , मेधावी है , परन्तु वो अपनी आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख पाते जिसका मुख्य कारन पैसा है ! सबके पास इतना पैसा नहीं होता की वो उच्च शिक्षा पाप्त करने के लिए किसी अच्छे संस्थान या कॉलेज में अपना दाखिला ले सके ! यही कारन है की वो अपनी पढ़ाई बिच में ही छोर देते हैं !

गरीब और कमजोर वर्ग के जो भी छात्र हैं, जो सरकार की किसी अन्य स्कीम का लाभ नहीं ले पा रहे हैं उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने ये ऐलान किया है कि वो छात्र जो देश में ही उच्च शिक्षा की पढ़ाई करना चाहते हैं उन्हें अब 10 लाख रुपए तक का सस्ता शिक्षा ऋण मुहैया कराया जाएगा ! इस स्कीम के तहत हर साल एक लाख छात्रों को लाभ मिलेगा !

Budget 2024

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 पेश करते हुए शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगो के लिए बड़ा एलान किया है ! बजट 2024 के अनुसार छात्रों को शिक्षा ऋण पर वार्षिक 3% तक की छूट मिलेगी ! बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा है कि ‘वित्त वर्ष 2025’ के बजट में शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है !

उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख तक का ऋण मिलेगा 

केंद्रीय बजट पेश करते समय निर्मला सीतारमण ने कहा कि एक लाख छात्रों को पढ़ाई के लिए ₹10 लाख तक का लोन मिलेगा ! हर साल सरकार 1 लाख छात्रों को सीधे ई-वाउचर भी प्रदान करेगी जिसमे 3% की वार्षिक ब्याज सब्सिडी भी मिलेगी ! सरकार के इस पहल का मुख्य उदेस्य वित्तीय सहायता के माध्यम से उच्च शिक्षा को और अधिक सुलभ बनाना है !

एजुकेशन लोन पर किसे और कैसे मिलेगा 3% की छूट 

23 जुलाई 2024 को पेश किये गए आम बजट में सरकार ने एजुकेशन लोन पर 3% की छूट का ऐलान किया है ! जिन भी छात्र छात्राओं को किसी भी सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिला है आज तक उन्हें भारत के किसी भी कॉलेज में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख तक का लोन मिलेगा जिसपे 3% तक का पैसा सरकार देगी ! इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से ई वाउचर्स लाए जाएंगे, जो हर साल 1 लाख छात्रों को जारी किया जायेगा !

ई-वाउचर क्या होता है ?

ई- वाउचर एक डिजिटल प्रीपेड वाउचर होता है, जो लाभार्थी छात्र को ई-मेल या एसएमएस के जरिए क्यूआर कोड के रूप में दिया जाता है ! इस क्यूआर कोड के बदले में छात्र कैश में पैसा नहीं निकाल सकता ! वाउचर भुनाने के बाद पैसा सीधे छात्र के शिक्षण से सम्बंधित केंद्र या संस्थान के खाते में पहुंच जाता है !

लोन किसी का कैसे मंजूर होता है?

आपको लोन कितने तक का मिल सकता है ये कई चीजों पर निर्भर करता है, जैसे की आपके कॉलेज की क्या रैंकिंग है , फ़ीस कितना है , किताबों से लेकर हॉस्टल तक का खर्चा कितना है इत्यादि को देख के सारे खर्चे का आकलन किया जाता है फिर 10-20 लाख तक का लोन मंजूर होता है !

पेड इंटर्नशिप भी मिलेगा युवाओं को 

बजट 2024 में वित्त मंत्री ने युवाओं के लिए पेड इंटर्नशिप के अवसर भी पैदा किये है ! बजट 2024 में युवाओं को सक्षम बनाने के लिए ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए एक प्रमुख इंटर्नशिप योजना की घोषणा की गयी है ! इस योजना के तहत अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को लाभ पहुंचाया जायेगा ! इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक इंटर्न को 5000 रुपये का मंथली स्टाइपेंड मिलेगा ! इंटर्नशिप पूरी करने के बाद, छात्र अपने रोजगार की तलाश करने में खुद सक्षम हो पाएंगे !

10 लाख तक का शिक्षा ऋण

बजट 2024 में उन छात्रों को विशेष कर ध्यान में रखा गया है जो पैसों के आभाव में अपनी पढ़ाई बिच में ही छोर देते हैं ! अब ऐसे छात्रों को 3 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज सब्सिडी के साथ 10 लाख तक का शिक्षा ऋण आसानी से मिल जायेगा ! भारत सरकार हर साल 1 लाख छात्रों को ई- वाउचर प्रदान करेगी ,जिसमें ऋण राशि का 3% ब्याज अनुदान होगा !

Conclusion-

बजट 2024 उन छात्रों के लिए खुशियां लेके आयी जो उच्च शिक्षा प्राप्त कर के अच्छी कंपनी में जॉब करना चाहते हैं ! बजट 2024 से जुड़ी छात्रों के हित से सम्बंधित सारी जानकारी हमने शेयर की है !  आशा है की लेख आपको पसन् आयी होगी ! अगर लेख पसंद आये तो अपने दोस्तों के बिच जरूर शेयर करें ! धन्यवाद !

इसे भी पढ़ें – What Is The Current Home Loan Interest Rate HDFC?

    Who Is Eligible For A Crop Loan Waiver In Telangana?

FAQs-

अगर मेरे माता-पिता बेरोजगार हैं तो क्या मुझे एजुकेशन लोन मिल सकता है?

जी बिलकुल मिल सकता है ! लेकिन अगर आप भी बेरोजगार हो तो आपको अपने किसी जानकर को लाना पड़ेगा जो गारंटर बने !

एजुकेशन लोन कितना परसेंटेज है?

एजुकेशन लोन अभी 11.35% है !

एजुकेशन लोन पर ब्याज कब देना है?

कोर्स पूरा होने के 12 महीने के बाद या जॉब लगने के 6 महीने बाद देना होगा , जो भी पहले हो !

Share this Article
1 Comment