PNB Gold Loan Interest Rate 2024 In Hindi

Chandni K
5 Min Read

PNB Gold Loan Interest Rate 2024 In Hindi: कोई भी बैंक अपने ग्राहकों से सोने के गहने के बदले गोल्ड लोन प्रदान करता है ! बैंक अपने ग्राहकों से गोल्ड के बदले 25 लाख रूपये तक का लोन देता है जिसे चुकाने की अवधी 1 वर्ष तक की होती है ! तो चलिए निचे जान लेते हैं की पीएनबी गोल्ड लोन पे इंट्रेस्ट रेट 2024 में कितना लगाती है !

PNB Gold Loan Interest Rate 2024 In Hindi: Overview

Interest Rate 9.25% p.a.
Loan Amount Rs 25,000- Rs 25 lakh
LTV Ratio Up to 75% of gold’s market value
Tenure Up to 1 year
Processing Fee 0.30% of loan amount or Rs 500, whichever is higher
Repayment Options Overdraft, Bullet Repayment, EMI based

Punjab National Bank Gold Loan Interest Rates

Type of Gold Loan  Interest Rate (p.a.)
Advance against Gold Jewellery/Gold Ornaments (Demand Loan) 9.25%
Advance against Gold Jewellery/Gold Ornaments (Overdraft) 9.25%

PNB Gold Loan Fees and Charges

Particulars Charges
Processing Fees ऋण राशि का 0.30% या 500 रुपये, जो भी अधिक हो
Documentation Charges शून्य

PNB Gold Loan Repayment Period

अगर कोई भी व्यक्ति अपनी पैसों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक से अपने सोने के गहने बैंक के पास रख कर लोन लेता है तो उसे चुकाने की अवधी 12 महीने यानि की 1 साल की होती है ! जिसे अवधि के अंत में रिन्यू किया जा सकता है ! गोल्ड बॉन्ड के बदले ऋण के लिए , अधिकतम चुकाने का समय 8 वर्ष या बॉन्ड की परिपक्वता तिथि तक, जो भी पहले हो, है !

PNB Gold Loan Eligibility Criteria

पंजाब नेशनल बैंक से कोई भी कम दस्तावेज और कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन ले सकता है ! पंजाब नेशनल बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए क्या क्या पात्रता होनी चाहिए ये निचे दी गयी है –

  • गोल्ड लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए !
  • गोल्ड लोन लेने वाले व्यक्ति के पास आय का एक स्थिर स्रोत होना चाहिए !
  • जिन व्यक्ति का पंजाब नेशनल बैंक में बचत खाता हो वही गोल्ड लोन ले सकते हैं !
  • गोल्ड लोन लेने वाले व्यक्ति के पास बंधक के लिए सोने के आभूषण होने चाहिए !

PNB Gold Loan के उदेस्य 

केवल व्यक्तिगत आवश्यकताओं और गैर-कृषि उद्देश्यों के लिए सोने के गहने के बदले गोल्ड लोन लिया जा सकता है ! अगर किसी को शिक्षा, शादी विवाह, चिकित्सा और अन्य खर्चों के लिए पैसों की जरुरत है तो वो पंजाब नेशनल बैंक से गोल्ड लोन ले सकता है !

Loan Amount-

पंजाब नेशनल बैंक से गोल्ड के बदले लोन की जो राशि है वो 25 हजार से लेकर अधिकतम 25 लाख तक की है ! मतलब की कोई अगर पंजाब नेशनल बैंक से गोल्ड लोन लेना चाहे तो वो अधिकतम 25 लाख तक का लोन ले सकता है !

भुगतान:

  • ओवरड्राफ्ट सुविधा जिसे हर साल रिन्यूड किया जाता है !
  • ईएमआई आधारित और ओवरड्राफ्ट अकाउंट- ब्याज आधारित !
  • बुलेट भुगतान- मैच्योरिटी पर ब्याज और मूलधन का भुगतान, यानी 1 वर्ष तक !

आवश्यक दस्तावेज़

पंजाब नेशनल बैंक से गोल्ड के बदले लोन लेने के लिए आपको जो भी दस्तावेज लगने वाले हैं वो आपको निचे दिए गए हैं –

  • भरा हुआ आवेदन पत्र पासपोर्ट साइज फोटो के साथ !
  • आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड इत्यादि !
  • पते प्रमाण के लिए पासपोर्ट, बिजली / पानी का बिल इत्यादि !

Conclusion- 

आशा है की आपको ये लेख पसंद आया होगा ! अगर लेख पसंद आये तो अपने दोस्तों के बिच जरूर शेयर करें ! अगर कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट जरूर करें ! धन्यवाद !

इसे भी पढ़े – PM Modi Mudra Loan Yojana In Hindi: 10 लाख का लोन

Share this Article
Leave a comment