Axis Bank Personal Loan: जाने ब्याज दरें और शर्तें

Chandni K
6 Min Read

Axis Bank Personal Loan: अगर आपको भी पैसो की जरुरत है और आप भी लोन लेने की सोच रहे हो तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है बहुत कम ब्याज दर पर बहुत ही आकर्षक लोन जो एक्सिस बैंक प्रोवाइड करता है अपने कस्टमर को !

जिसमे आपको 40 लाख तक का लोन मिल सकता है ! लोन आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट www.axisbank.com पे आवेदन ले सकते हैं ! लोन से जुड़ी सभी प्रकार की डिटेल्स आपको निचे आर्टिकल में देखने को मिल जाएगी ! अगर आप भी एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक पढ़े !

Axis Bank Personal Loan: Overview

ब्याज दर 10.49% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन राशि  ₹40 लाख तक
लोन अवधि 1-5 साल
प्रोसेसिंग फीस 1.5%-2% तक
न्यूनतम आय
  • एक्सिस बैंक कस्टमर्स के लिए ₹15,000 प्रति माह
  • जो एक्सिस बैंक के कस्टमर्स नहीं है उनके लिए ₹25,000 प्रति माह

Axis Bank Personal Loan Interest Rate

अगर आप भी एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने की सोच रहें हैं तो आपको निर्धारित ब्याज दर के साथ यह लोन तय समय सिमा तक चुकाना होगा ! 10.49% प्रतिवर्ष Axis Bank Personal Loan Interest Rate है ! अगर आपका जॉब प्रोफाइल, सिबिल स्कोर और पिछला फाइनेंशियल रिकॉर्ड अच्छा है तो आपको कम ब्याज दर पर भी लोन मिलने की संभावना है !

Axis Bank Personal Loan Other Charges

प्रोसेसिंग फीस 1.5% – 2% तक
स्टैंप ड्यूटी शुल्क राज्य स्टाम्प अधिनियम के अनुसार निर्धारित होगा !
पीनल इंटरेस्ट 24% प्रति वर्ष, अर्थात बकाया किस्तों पर 2% प्रति माह लग सकता है !
डुप्लिकेट NOC ₹ 500 + जीएसटी
प्रीपेमेंट/पार्ट- प्रीपेमेंट फ़ीस 5% + जीएसटी (बकाया राशि और पार्ट पेमेंट की राशि पर)
फोरक्लोज़र फीस बकाया लोन पर इस प्रकार लगेगा – 

  • 0-12 महीने: 5% 
  • 13-24 महीने: 4% 
  • 25-36 महीने: 3% 
  • 36 महीने से अधिक: 2%
डुप्लिकेट स्टेटमेंट जारी करने का शुल्क ₹ 250 + जीएसटी

Axis Bank Personal Loan Eligibility 

यहाँ निचे आपको Axis Bank Personal Loan Terms and Condition के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी –

  • आवेदनकर्ता की न्यूनतम मासिक आय कम से कम 15 हजार रुपए प्रति माह हो !
  • Axis Bank Personal Loan Apply करने के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 21 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए !
  • एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदनकर्ता के पास आय का स्त्रोत होना चाहिए , नौकरी पेशा या बिजनेसमैन ही यह लोन ले सकते हैं !
  • सरकारी कर्मचारी और प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के कर्मचारी भी एक्सिस बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए योग्य  हैं !
  • सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारी भी Axis Bank Personal Loan के लिए आवेदन करने के लिए योग्य  हैं !

Required Document

Axis Bank Personal Loan Apply करने के लिए आपके पास निचे दी गयी निम्नलिखित दस्तावेज होनी चाहिए , तभी आप लोन ले सकते हो –

  • एप्लीकेशन फॉर्म
  • एड्रेस प्रूफ
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आय प्रमाण पत्र 
  • पिछले 2 महीने का बैंक स्टेटमेंट !

How To Apply For Axis Bank Personal Loan 

यहाँ निचे आपको Axis Bank Personal Loan Apply करने के सरे स्टेप्स दिए गए हैं जिसे फॉलो कर के आप भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हो –

  • लोन के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है !
  • होम पेज पर आपको नीचे स्क्रॉल करने पर Personal Loan का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर CLICK कर देना है !
  • वहीं आप मेनू में Apply Now पर CLICK करके भी पर्सनल लोन के ऑप्शन को चुन सकते हैं !
  • क्लिक करने के बाद लोन से जुड़ी सारी डिटेल्स को ध्यान से पढ़ लें !
  • उसके बाद Apply Now के बटन पर CLICK कर दें !
  • CLICK करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के माध्यम से Login कर लेना है ! 
  • यदि आपके पास डेबिट कार्ड है तो तो अपने डेबिट कार्ड की जानकारी को डाल के सबमिट पर CLICK  कर के आगे बढ़ जाएँ !
  • उसके बाद नए पेज पर आपसे आपकी कुछ पर्सनल डिटेल मांगी जाएगी, जिसे सही सही भर दें !
  • और फिर OTP को वेरीफाई कर लें !
  • अब सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर दें !
  • दस्तावेजों के अपलोड होने पर आपसे ऑनलाइन वीडियो KYC करने के लिए कहा जाएगा !
  • जहां e KYC या Video KYC पर CLICK करके आप अपनी KYC को पूरा कर लें !
  • उसके बाद फाइनल Submit पर CLICK कर दें !
  • आवेदन फार्म के सबमिट होने के बाद बैंक द्वारा आपके दस्तावेजों की जांच कर के उसका सत्यापन किया जायेगा और सब कुछ सही पाए जाने पर लोन को मंजूर कर दिया जाएगा !

Conclusion-

आशा है की आपको ये लेख पसंद आया होगा ! अगर लेख पसंद आये तो अपने दोस्तों के बिच जरूर शेयर करें ! अगर कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट जरूर करें ! धन्यवाद !

इसे भी पढ़े – PNB Gold Loan Interest Rate 2024 In Hindi

Share this Article
Leave a comment