PNB Saving Account Opening Online In Hindi: पंजाब नेशनल बैंक एक ऐसा बैंक है जो अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खाता खोलने की सुविधा देता है ! आज कल लोग कैश से ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट करना ज्याद प्रेफर करते हैं , और ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए बैंक अकाउंट होना जरुरी है ! तो आज इस लेख में आपको पंजाब नेशनल बैंक में घर बैठे खाता कैसे खोलें? से समबन्धित सारी जानकारी दी जाएगी !
अकाउंट खोलने से पहले एक बार PNB की ऑफिसियल वेबसाइट को जरूर विजिट करें , जिसकी लिंक आपको निचे आर्टिकल में मिल जाएगी ! निचे पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोले की स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस बताई गयी है, जिसकी मदद से आप पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता खोल सकते है !
PNB Saving Account Opening Online In Hindi: Overview
Name of Bank | Punjab National Bank |
Account Opening Mode | Online / Offline |
Account Opening Charge | 0/- |
Official Website | www.pnbindia.in |
Who is eligible For Open Punjab National Bank Savings Account
Punjab National Bank Savings Account खोलने के लिए कौन कौन योग्य है ये आपको निचे दिख जायेगा –
- आवेदक का भारत का नागरिक होना जरुरी है !
- आवेदक के पास वैध आधार कार्ड और पहचान पत्र होना चाहिए !
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए ! 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का खता उनके अभिभावक के साथ खुलेगा !
Important Documents
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- Mobile Number
- ऐड्रेस प्रूफ(Aadhar Card,Ration Card,Voter Id Card)
- Email Id
पंजाब नेशनल बैंक में खातों के प्रकार
पंजाब नेशनल बैंक में कई प्रकार के खाते खोले जाते हैं जो आपको निचे देखने को मिल जायेंगे –
- PNB Pension Savings Bank Account
- PNB Pension Sweep Scheme
- New Salary Saving Products etc.
- PNB Rakshak Scheme
- बेसिक बचत बैंक जमा खाता
- विद्यार्थी बचत फंड खाता
- जूनियर एस एफ खाता
PNB में ऑनलाइन खाता कैसे खुलवाए
अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खता खोलना चाहते हैं तो निचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो कर के आप अकाउंट खोल सकते हो –
- अबसे पहले आपको बैंकिग अकाउंट के ऑप्शन में से एक को सिलेक्ट कर लेना है, जिसमें आप अकाउंट खोलना चाहते हैं !
- उसके बाद अपनी आइडेंटिटी चेक में मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि की जानकारी दाल दें !
- फिर उसके बाद आप अपने पर्सनल डिटेल्स को दाल दें ! इसके बाद आप बैंक की सर्विस को सिलेक्ट कर लें !
- आखिरी स्टेप में वीडियो केवाईसी को पूरा कर लें !
- उसके बाद आप अकाउंट के सारे फीचर्स का फायदा ले सकते हैं !
ऑनलाइन खाता खुलवाने के फायदें
जब आप ऑनलाइन आक्कौंट खुलवाते हो तो आपका समय बचता है , दौर भाग नहीं करना पड़ता है ! निचे हम ऑनलाइन अकाउंट खुलवाने के फायदे के बारे में जानेंगे –
- जब आप ऑनलाइन खाता खुलवाते हो तो आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड (Aadhaar Card) का ऑनलाइन तुरंत वैलिडेशन हो जाता है !
- ऑनलाइन खाता खुलवाने से बैंक आपको ओटीपी के जरिये केवाईसी सर्विस भी देता है, जो की ऑफलाइन केवाईसी से आसान होती है !
- इसमें आपके पास डेबिट कार्ड, चेक बुक, ई-स्टेटमेंट जैसे कई बैंकिंग सर्विस के ऑप्शन मौजूद होते हैं !
- ऑनलाइन में आप घर बैठे तुरंत अकाउंट खुलवा सकते हैं, वहीं ऑफलाइन में बैंक में जाकर अकाउंट खुलवाने में टाइम लगता है !
- ऑनलाइन में आप तुरंत वीडियो कॉल के जरिये केवाईसी करवा सकते हैं !
PNB अकाउंट खुलवाने के लिए KYC कैसे करवाए
पंजाब नेशनल बैंक में जब आप अकाउंट खुलवाते हो तो आपको KYC करवाने के लिए किन किन चरणों से गुजरना पड़ता है ये निचे देखेंगे –
- KYC करवाने के लिए सबसे पहले आप पंजाब नेशनल बैंक के जिस शाखा में आपका अकाउंट है, उस ब्रांच में अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जो ऊपर बताये गए हैं उसको लेके चले जाए !
- उसके बाद बैंक अधिकारी से KYC फॉर्म लेकर , उसे अच्छे से भर के बैंक में जमा कर दें !
- बैंक की तरफ से KYC पूरी हो जाने के बाद बैंक पासबुक, डेबिट कार्ड, चेकबुक आपको दे देगा !
Conclusion
आशा है की आपको ये लेख पसंद आयी होगी ! अगर पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के बिच जरूर शेयर करें ! अगर कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट कर के जरूर बताएं ! धन्यवाद !
इसे भी पढ़ें – Indian Bank Saving Account Minimum Balance In Hindi