Muthoot Finance Gold Loan: आज कल लोग सोना अपने घर में नहीं रखना चाहते हैं ! लोग अपनी जरुरी इनकम की डिमांड को पूरी करने के लिए सोने को बैंक में गिरवी रख के लोन ले रहे हैं ! जिससे सोना भी बैंक में सुरक्षित रहता है और पैसे की दिक्कत भी पूरी हो जाती है ! अभी के टाइम में बहुत से बैंक गोल्ड लोन देने लगे है ! निचे हम मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन से सम्बंधित सारी जानकारी को डिटेल में जानेंगे ! तो आर्टिकल को अंत तक पढियेगा !
Muthoot Finance Gold Loan: Overview
सब्जेक्ट | Muthoot Finance Gold Loan |
मुख्यालय | कोच्चि, ( केरल ) |
स्थापित | 1939 |
मूल कंपनी | मुतुट समूह |
आधिकारिक वेबसाइट | www.muthootfinance.com |
कस्टमर सर्विस | 078348 86464 |
गोल्ड लोन क्या है ?
जब किसी व्यक्ति को तत्काल धन की आवस्यकता होती है और उसके पास सोने के आभूषण होते हैं तो वो उसे बैंक में गिरवी रख के ऋण ले सकता है ! ये ऋण ऋणदाता द्वारा सुरक्षित होता है ! यह ऋण इनकम की डिमांड को पूरा करने का सबसे सरल और तेज तरीका है ! जब आप सोने के आभूषणों या गहनों पर ऋण लेते हैं तो सोने की शुद्धता यानि की वो कितने कैरेट का है , और उस दिन की सोने की दर कितनी है इस बात पर आपकी ऋण राशि निर्भर करती है !
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन क्या है (What Is Muthoot Finance Gold Loan Hindi )
गोल्ड लोन के बारे में तो आप साब जानते हो की अगर किसी व्यक्ति को तत्काल पैसों की जरुरत है तो वो अपने सोने के आभूषणो को किसी बैंक या फिर किसी वित्तिय संसथान के पास गिरवी रख के ऋण ले सकता है ! भारत के अंदर बीते कुछ वर्षों से Gold Loan की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है ! क्यूंकि ये लोन बिना किसी झंझट के तुरंत मिल जाता है ! Muthoot Finance भी एक गोल्ड लोन देने वाली कम्पानी है ! ये कंपनी बहुत कम समय में अच्छे इंटरेस्ट रेट पे लोन प्रोवाइड कराती है, बशर्ते आपके पास सभी दस्तावेज सही सही हो !
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन पात्रता मापदंड (Muthoot Finance Gold Loan Eligibility Criteria 2024)
यहाँ निचे आपको मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए वो बताया गया है –
- Muthoot Finance गोल्ड लोन लेने के लिए आयु सीमा 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए !
- आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए !
- मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदक को अपने सोने का मालिक होना चाहिए !
- गोल्ड लोन के लिए आवेदक की पात्रता उनके सोने के आभूषणों के प्रति ग्राम मूल्य पर भी निर्भर करती है !
- Muthoot Finance गोल्ड लोन लेने के लिए गोल्ड के आभूषण की शुद्धता 22 कैरेट से 24 कैरेट के बीच होनी चाहिए !
- गोल्ड लोन का मूल्य वर्तमान सोने की दर, सोने की वस्तुओं के वजन और सोने की शुद्धता के आधार पर निर्धारित किया जाता है !
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के लिए जरुरी दस्तावेज़ ( Muthoot Finance Gold Loan Documents Required List )
गोल्ड लोन लेने के समय सोने के आभूषण के साथ साथ कुछ जरुरी दस्तावेज भी जमा करने होते हैं , जो निचे बताये गए हैं –
लोन लेते वक्त-
- आवेदन पत्र (Application form)
- फोटो पहचान प्रमाण: पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट, आदि।
- पता पहचान प्रमाण: वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,पानी बिल, गैस बिल, पासपोर्ट आदि !
- नई पासपोर्ट साइज दो फोटो
भुगतान के समय-
- डीपी नोट और डीपी नोट डिलीवरी लेटर
- गोल्ड के आभूषण का डिलिवरी लेटर
- व्यवस्था पत्र
Muthoot Finance से कितना तक का लोन ले सकते है ?
Muthoot Finance से ₹1,500 से ₹5 करोड़ तक का लोन ले सकते हैं ! जिसकी लोन अवधि 1 माह से 12 माह तक होती है ! Muthoot Finance कंपनी द्वारा आपको दिए गए लोन की अमाउंट आपके गोल्ड के मूल्य पर निर्भर करती है कंपनी आपको गोल्ड के वैल्यूएशन के बाद लोन देती है ! मुथूट आपको 75% LTV अनुपात (लोन टू वैल्यू) देता है इसलिए जितना आपके पास गोल्ड होगा उसके हिसाब से आपको लोन मिल सकता है !
Muthoot Finance Gold Loan कैसे मिलता है ?
- गोल्ड लोन लेने के लिए सबसे पहले आप अपने नजदीकी मुथूट फाइनेंस की शाखा में चले जाए सोने की ज्वेलरी और अपने जरूरी दस्तावेजो के साथ !
- उसके बाद शाखा कर्मचारी आपसे आपके दस्तावेजो का वेरिफिकेशन करता है !
- उसके बाद आपके सोने की गुणवत्ता की जाँच की जाती है !
- उसके बाद आपको आपके सही सोने के मूल्यांकन के बाद आपको मिलने वाले अधिकतम लोन की राशि और साथ ही अलग-अलग स्कीम में मिलने वाली लोन राशि, ब्याज और कम्पनी के नियम-शर्तों की भी पूरी जानकारी दे दी जाती है !
- आपके सोने के सही मूल्यांकन के बाद आपको मिलने वाले अधिकतम लोन की राशि और साथ ही अलग-अलग स्कीम में मिलने वाली लोन राशि, ब्याज और कम्पनी के नियम-शर्तों की भी पूरी जानकारी आपको दे दी जाती है !
- कुछ समय में आपको लोन राशि, केशियर द्वारा नकद दे दी जाती है, अगर लोन की राशि अधिक होती है तो आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है और आपको लोन की रशीद दे दी जाती है जिसमे आपका लोन संख्या, राशि आदि जानकारी रहती है !
- लोन हो जाने के बाद आपकी पूरी ज्वेलरी को व्यवस्थित पैकेट में शाखा में बने लोकर में सुरक्षित रख दिया जाता है !
Muthoot Finance गोल्ड लोन का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं ( Muthoot Gold Loan Repayment Online)
अगर कोई मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन लेता है तो वो उसकी EMI/किस्त ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकता है ! जिसमे यूजर कम्फर्टेबल हो ! ऑनलाइन पेमेंट के लिए muthoot finance online सेवाओं का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते हैं वही ऑफलाइन में आपको ब्रांच में जाके वहाँ पैमेंट करनी पड़ेगी !
Muthoot Finance Gold Loan के नियम और शर्तें ( Muthoot Finance Gold Loan Hindi Terms and Conditions)
यहाँ आपको निचे मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन से जुड़ी टर्म्स एंड कंडीशन निचे देखने को मिल जायेंगे –
- आपके द्वारा जमा किया जानेवाला सोना अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए !
- यदि आप लोन का क़िस्त नही भरते तो बैंक आपको कुछ दिन का नोटिस देगा लेकिन फिर भी यदि लोन नही भरा जाता तो बैंक आपके गोल्ड को बेच सकता है !
- आपके पास आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए क्योकि बैंक आपके डॉक्यूमेंट चेक करता है !
- लोन लेने वाला व्यक्ति भारतीय नागरिक होना चाहिए !
Muthoot Finance Gold Loan Contact Number
अगर कोई व्यक्ति गोल्ड लोन लेना चाहते हैं मुथूट फाइनेंस से और उन्हें अगर कोई जरुरी जानकारी चाहिए तो आप निचे दिए गए नंबर पे call कर के पूछ सकते हैं –
- South India :- 99469 01212
- Gujarat & Maharashtra :- +91-8000451451
- Rest of India :- 1800 313 1212
- कंपनी की मेल आईडी – mails@muthootgroup.com
- आप अपने नजदीकी शाखा में भी जाके पता कर सकते हैं !
- आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पे भी जाके पता कर सकते हैं !
- iMUTHOOT मोबाइल APP से भी आप जानकारी हासिल कर सकते हैं !
Muthoot Finance Gold Loan Interest Rate 2024
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन योजनाओं के प्रकारों के आधार पर गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट निचे दी गयी है –
दक्षिण भारतीय शाखाओं के लिए गोल्ड लोन ब्याज दरें-
योजना | ब्याज दरें (प्रति वर्ष) |
मुथूट मुद्रा ऋण | 11.90% से आगे |
मुथूट एडवांटेज प्रोडक्ट (एमएपी) | 15.00% से आगे |
मुथूट हाई वैल्यू लोन (एमएचएल) | 15.00% से आगे |
सर्वोत्तम मूल्य योजनाएं (बीवीएस) | 14.00% से आगे |
उच्च मूल्य प्रतिधारण (एचवीआर) | 10.90% से आगे |
मुथूट डिलाइट लोन (एमडीएल) | 11.90% से आगे |
दक्षिणी शाखाओं में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार यूटी, पांडिचेरी यूटी और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में स्थित एमएफएल शाखाएं शामिल हैं।
शेष भारत के लिए स्वर्ण ऋण ब्याज दरें (दक्षिण भारतीय शाखाओं को छोड़कर)-
योजना | ब्याज दरें (प्रति वर्ष) |
मुथूट वन परसेंट लोन | 12.00% से आगे |
मुथूट अल्टीमेट लोन (MUL) | 22.00% से आगे (यदि उधारकर्ता 100% मासिक ब्याज का भुगतान करता है तो 2% छूट) |
मुथूट डिलाइट लोन (एमडीएल) | 17.00% से आगे |
Conclusion-
आशा है की आपको ये आर्टिकल Muthoot Finance Gold Loan: सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में पसंद आया होगा ! अगर कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट जरूर करें ! धन्यवाद !
इसे भी पढ़े – Best Bank For Saving Account Interest Rate 2024