PM Svanidhi 10k Loan Apply Online 2024: बिना गारंटी के लोन

Chandni K
6 Min Read

कोरोना के समय में अगर किसी के व्यापर पे बहुत ज्यादा असर परी तो वो है रेहड़ी पटरी पे दुकान लगाने वाले ! उनका सारा काम धाम चौपट हो गया ! उन सबकी रोजी रोटी ख़तम हो गयी ! घर चलाना मुश्किल हो गया ! सरकार की तरफ से इन्ही छोटे व्यापारियों , रेहड़ी पटरी वाले , और फेरी वालों के लिए एक योजना की शुरुवात की गयी , जिससे वे अपना व्यवसाय फिर से शुरू कर सके !

उस योजना का नाम प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM Svanidhi) है ! इसकी शुरुवात 1 जून 2020 को भारत सर्कार के द्वारा की गयी थी ! इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स को सस्ते ब्याज दरों पर लोन  उपलब्ध कराना है ताकि वे अपने व्यवसाय को फिर से शुरू कर सकें ! इस योजना से सम्बंधित सभी जानकारी आप निचे इस लेख में देख सकते हो !

Overview

यहाँ निचे आप इस योजना से सम्बंधित एक छोटा सा ओवरव्यू देख सकते हैं –

Scheme Name Prime Minister Street Vendor’s Atmanirbhar Nidhi
Launch Date 1st June 2020
Target Beneficiary
  • Street Vendors or hawkers in urban areas
  • Street Vendors of peri-urban areas
  • Street Vendors of Rural areas
Official Website https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का उदेस्य 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर बनाना है ! प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत छोटे व्यापारियों को बिना किसी गारंटी के ऋण दिया जाता है ! यह योजना छोटे व्यापारियों को सशक्त बनाने और उनके व्यवसाय को फिर से आगे बढ़ने के अवसर देती है !

कौन कौन ले सकता है प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ?

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ निचे दिए गए निम्नलिखित तरह के लोग ले सकते हैं –

  • स्ट्रीट वेंडर्स- इस योजना के तहत सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर्स आ सकते हैं ! रेहड़ी-पटरी वाले, फेरीवाले, और छोटे दुकानदार इस योजना का लाभ ले सकते हैं, जो अपने स्टॉल या फेरी के माध्यम से रोजमर्रा की वस्तुएं बेचते हैं !
  • सर्वे में पंजीकृत वेंडर्स- जिन वेंडर्स को शहरी स्थानीय निकाय (ULB) द्वारा किए गए सर्वेक्षण में पंजीकृत किया गया है, वे इस योजना का लाभ उठा आसानी से उठा सकते हैं !
  • वेंडर्स जो सर्वे में पंजीकृत नहीं हैं- यदि किसी वेंडर का सर्वे में नाम नहीं है, तो वह स्थानीय निकाय के सर्टिफिकेट और पहचान पत्र के आधार पर आवेदन कर सकता है !

प्रधान मंत्री मुद्रा लोन कैसे ले

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत मिलने वाले ऋण 

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 3 प्रकार के लोन मिलते है –

  • 10,000 रुपये तक का प्रारंभिक ऋण: वेंडर्स को बिना किसी गारंटी के 10,000 रुपये तक का ऋण दिया जाता है, जिसे 12 महीनों में आसान किस्तों में चुकाना होता है !
  • दूसरा ऋण (20,000 रुपये): यदि वेंडर पहले ऋण का भुगतान समय पर कर देता है, तो उसे अगले चरण में 20,000 रुपये तक का ऋण मिल सकता है !
  • तीसरा ऋण (50,000 रुपये): लगातार समय पर भुगतान करने वाले वेंडर्स तीसरे चरण में 50,000 रुपये तक का ऋण भी प्राप्त कर सकते हैं !

डिजिटल लेन-देन पर प्रोत्साहन

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ऋण लेने के बाद डिजिटल लेन देन करने पे प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है ! वेंडर्स को डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए भी प्रोत्साहित करने के लिए ऐसा किया जाता है ! यह राशि 100 रुपये से लेकर 1,200 रुपये तक हो सकती है, जो वेंडर्स के डिजिटल लेन-देन की संख्या पर निर्भर करती है ! 

आवेदन प्रक्रिया

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए आवेदन करने के बारे में निचे जानकारी दी गयी है –

  • इस योजना के लिए आवेदन आप प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के आधिकारिक वेबसाइट पे जाके कर सकते हो !
  • आवेदन करने के लिए वेंडर्स के पास अपना पहचान प्रमाण पत्र , पते का प्रमाण पत्र , और वेंडर आईडी होनी जरुरी है !
  • यदि किसी वेंडर का नाम ULB के सर्वेक्षण में शामिल नहीं है, तो उसे स्थानीय निकाय द्वारा एक सर्टिफिकेट जारी करना होता है !
  •  सभी दस्तावेजों और जानकारी की पुष्टि अधिकारी के द्वारा किये जाने के बाद अगर आवेदन सही पाया जाता है, तो ऋण की  राशि सीधे लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है !

निष्कर्ष –

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एक महत्वपूर्ण कदम है जो छोटे व्यापारियों और स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है ! इस योजना के माध्यम से उन्हें आसान किस्तों में बिना गारंटी के ऋण की सुविधा मिलती है ! आशा है की आपको ये लेख पसंद आया होगा ! अगर कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट जरूर करें !

नोट – हमारे वेबसाइट पे किसी भी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है ! अगर आपको प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लोन चाहिए तो सबसे पहले आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पे जाके सारी जानकारी ले लें ! धन्यवाद !

Share this Article
Leave a comment