True Balance Se Personal Loan Kaise Le: 125000 तक का लोन

Chandni K
7 Min Read

एक कहावत है बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया ! पैसों की जरुरत इंसान को हमेशा होती ही रहती है, किसी को देर से तो किसी को तुरंत पैसे चाहिए ही चाहिए ! ऐसे में वो लोन लेना भी प्रेफर करते हैं ! तो आज की इस लेख में हम बात करेंगे True Balance Se Personal Loan Kaise Le . 

अगर आप भी True Balance Se Personal Loan लेने की सोच रहे हो तो आपको पहले इसके बारे अच्छे से जान लेना चाहिए ! ताकि आगे आपको किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम न हो ! तो आज इस लेख में हम True Balance Personal Loan से सम्बंधित हरेक पहलुओं पर चर्चा करेंगे ! इसलिए लेख को अंत तक पढ़ें !

Highlights

Name of the Company  True Balance
Apply Mode Online
Name of the App True Balance Apps 
Loan Amount ₹5000 Up to ₹1.25  lakh
Contact cs@truebalance.com

SBI Personal Loan Interest Rate For Govt Employees

True Balance Application Loan Full Detail

True Balance एक डिजिटल प्लेटफार्म है, जिससे आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हो ! यह ऐप्प खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जिन्हें तुरंत पैसों की नीड होती है ! True Balance ऐप आपको काफी कम समय में और आसानी से लोन प्रोवाइड कराता है, जिससे आप अपनी पैसों की नीड को आसानी से पूरा कर सकते हो !

What Is True Balance Loan App ( ट्रू बैलेंस लोन ऐप्प क्या है ? ) 

ट्रू बैलेंस एक यूपीआई भुगतान और पर्सनल लोन ऐप है जिसका उपयोग देश भर में 50+ मिलियन्स से अधिक लोग कर रहे हैं ! True Balance App से आप न्यूनतम 3 महीने से 12 महीने के लिए ₹ 1,000 से ₹ ​​1,25,000 (वितरण राशि) तक ऑनलाइन व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं। APR (Annual Percentage Rate) 60% से 154.8% तक है !

Eligibility Criteria

ट्रू बैलेंस से लोन लेने के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बिच होनी चाहिए ! सबसे जरुरी बात की आवेदनकर्ता की भारतीय नागरिकता होनी चाहिए ! आवेदनकर्ता के पास एक निश्चित आय का स्त्रोत होना चाहिए , चाहे उसका आय का स्त्रोत सैलरी हो या फिर बिज़नेस हो !

Important Documents

आवश्यक दस्तावेज  में आपके पास निम्नलिखित चीजें होनी चाहिए –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वैलिड मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट की डिटेल्स

Features of True Balance  

ट्रू बैलेंस लोन ऐप्प की कुछ विशेषताएं निचे दी गयी है –

  • ये 100% डिजिटल है !
  • इस ऐप्प से आप ₹1,000 से ₹1,25,000 तक का पर्सनल लोन (वितरण राशि) ले सकते हो !
  • पर्सनल लोन और पेमेंट्स होने तक 24×7  सुविधा मिलती है !
  • लोन सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है !
  • ऑफ़लाइन किसी भी दुकानों और व्यापारियों पर किसी भी क्यूआर कोड स्कैनर के माध्यम से आप भुगतान कर सकते हैं !
  • True Balance UPI के माध्यम से अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके आप किसी को भी पैसे भेज सकते हो ! 
  • अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो और अपने बिजली, गैस, पानी बिल आदि का भुगतान कर सकते हो !

True Balance Interest Rate

True Balance App पर लोन की ब्याज दरें आपके क्रेडिट स्कोर और लोन राशि के अनुसार बदलती हैं ! True Balance अभी दो तरह का लोन दे रही है जिसके बारे में हम निचे जानेंगे –

Cash Loan-

₹5,000- ₹1,25,000

  • Tenure of 3 – 12 months
  • Monthly Interest from 2.4%
  • Processing Fee : 0 – 15%
  • Level Up Loan

Level Up Loan-

₹1,000- ₹30,000

  • Tenure of 3 months
  • Monthly Interest from 2.4%
  • Processing Fee : 0 – 15%

True Balance Address & Contact Info.

यहाँ निचे ट्रू बैलेंस की ऑफिसियल एड्रेस और कांटेक्ट इन्फो है , अगर किसी को कोई प्रॉब्लम होती है तो वो उनसे संपर्क कर सकता है –

     The Circle Work, 5th Floor, Huda City Centre Metro Station, Sector 29, Gurugram, Haryana – 122001, India  *T&C Apply

How To Apply

ट्रू बैलेंस पर्सनल लोन आवेदन करने की साडी स्टेप निचे दी गयी है , जिसे फॉलो कर के आप भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हो –

  • सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से True Balance App इंस्टॉल कर लें , तक़रीबन 50+ मिलियंस लोगों ने इसे इनस्टॉल किया है !
  • उसके बाद अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से पंजीकरण करके True Balance App में लॉग इन कर लें !
  • उसके बाद अपनी व्यक्तिगत ऋण पात्रता जानने के लिए अपना मूल विवरण भर दें !
  • उसके बाद केवाईसी दस्तावेज़ जमा करें और तत्काल ऋण के लिए आवेदन कर दें !
  • एक बार आवेदन स्वीकार हो जाने पर, लोन अमाउंट आवेदक के कहते में ट्रांसफर हो जाती है !

निष्कर्ष – 

True Balance Personal Loan एक बेहतरीन Option है उन लोगों के लिए जिन्हे अर्जेंट पैसों की नीड है ! यह app खासकर उनलोगों के लिए फायदेमंद है जिनके पास समय और डाक्यूमेंट्स कम है !

NOTE- यहाँ किसी भी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है ! यह लेख सिर्फ और सिर्फ एजुकेशन पर्पस के उदेस्य से बनाया गया है ! ट्रू बैलेंस से लोन आप अपने रिस्क पे लें ! लोन लेने से पहले आप इसके रिव्यु वगैरा जरूर पढ़ें ! धन्यवाद !

Share this Article
Leave a comment