Axis Bank Credit Card: क्रेडिट कार्ड एक ऐसा जरिया बन गया है , जिसकी वजह से अगर आपके पास तत्काल कैश उप्ब्लब्ध नहीं है फिर भी आप कोई भी सामान खरीद के उसका बिल पेय कर सकते हो ! इतना ही नहीं किसी रेस्टोरेंट का बिल भी पेय कर सकते हो, एयरलाइन टिकट बुक कर सकते हो इत्यादि !
एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड भारत के टॉप क्रेडिट कार्ड में गिने जाते है ! एक्सिस बैंक कई अलग अलग तरह के क्रेडिट कार्ड जारी करता है ! निचे हम इस लेख में जानेंगे की एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें !
Axis Bank Credit Card In Hindi
एक्सिस बैंक क्रडिट कार्ड एक प्रकार का फाइनेंसियल कार्ड होता है ! जिसका उपयोग ऑनलाइन खरीदारी के बिल पेमेंट करने , और ऑनलाइन पैसों की लेनदेन करने के लिए किया जाता है ! जब आप क्रेडिट कार्ड से कोई सामान खरीदते हो तो आप अपनी क्रेडिट लाइन के माध्यम से पैसे उधार लेते हैं ! जो आपको बाद में चुकाना होता है ! इस कार्ड का यूज़ करने पर ग्राहको को रिवॉर्ड प्रोग्राम, कैशबैक ऑफर, छूट या बोनस जैसे लाभ दिया जाता है !
Axis Bank Credit Card के लाभ
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले आपको इसे लाभ व फायदे जान लेने चाहिए, जो निचे दी गयी है –
- एक्सिस बैंक अपने कस्टमर को जो एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड यूज़ करते हैं उन्हें समय समय पर आकर्षक ऑफर, सुविधाएं और ब्याज दर में छुट देती रहती है !
- इसके साथ ही विशेष छूट, कैशबैक, रिवॉर्ड्स और अन्य लाभ भी दिया जाता है !
- एक्सिस बैंक का Flipkart Axis Credit Card के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग में काफी सारी छुट दि जाती है !
- अगर आप विदेश यात्रा करते हैं तो आप उस स्थिति में आप Axis Bank क्रेडिट कार्ड से विदेशी मुद्रा में खर्च कर सकते हो !
- इस कार्ड की मदद से आप ऑनलाइन कोई भी सामान ईएमआई पर खरीद सकते हैं !
Top Axis Bank Credit Card
एक्सिस क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस | जॉइनिंग फीस | न्यूनतम इनकम |
एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड | ₹500 (सालाना 2 लाख या उससे अधिक खर्च करने पर माफ) | ₹500 | ₹15,000 प्रतिमाह |
एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड | ₹250 | ₹250 | ₹30,000 प्रतिमाह |
एक्सिसस बैंक माई जोन क्रेडिट कार्ड | ₹500 | ₹500 | ₹30,000 प्रतिमाह |
एक्सिस बैंक सिलेक्ट क्रेडिट कार्ड | ₹3,000 (बरगंडी कस्टमर्स के लिए एनुअल और ज्वाइनिंग फीस माफ) | ₹3,000 | ₹75,000 प्रतिमाह |
एक्सिस बैंक विस्तारा सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड | ₹3,000 | ₹3,000 | ₹50,000 प्रतिमाह |
एक्सिसस बैंक Ace क्रेडिट कार्ड | ₹499 (सालाना 2 लाख या उससे अधिक खर्च करने पर माफ) | ₹499 | ₹30,000 प्रतिमाह |
एक्सिस बैंक एटलस क्रेडिट कार्ड | ₹5,000 | ₹5,000 | ₹75,000 प्रतिमाह |
एक्सिसस बैंक मैगनस क्रेडिट कार्ड | ₹10,000 ( पिछले साल15 लाख खर्च पर वार्षिक फीस माफ) | ₹10,000 | ₹1,50,000 प्रतिमाह |
फीस और अन्य चार्जेज
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अलग अलग तरह के होते हैं जिसपे चार्जेज भी अलग अलग लगते हैं ! जिसे निचे दिया गया है –
- जॉइनिंग/वार्षिक फीस- सभी एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड में अलग-अलग होती है !
- ब्याज दरें- 3.4% हर महीने और 49.36% प्रति वर्ष
लेट पेमेंट फीस-
बकाया राशि के लिए | फीस |
₹500 से कम | शून्य |
₹501 से ₹5,000 | ₹500 |
₹5,001 से ₹10,000 | ₹750 |
₹10,000 से अधिक | ₹1,200 |
Axis Bank Credit Card योग्यता
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 साल से 70 साल के बीच होनी चाहिए ! एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए नौकरी पेशा और जिनकी खुद की रोज़गार हो वो आवेदन कर सकते हैं !
Axis Bank Credit Card Online Apply
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करना है ये आपको निचे दिख जायेगा जिसे फॉलो कर के आप भी आवदेन कर सकते हो –
- एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट को खोल लें !
- उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाल कर “Check Offer” पर क्लिक कर दें !
- अब आपके सामने उन सारे क्रेडिट कार्ड की लिस्ट आ जाएगी जो आपको मिल सकती हैं !
- अब अपनी ज़रूरत के अनुसार सबसे बेहतर क्रेडिट कार्ड को चुन लें !
- उसके बाद मांगी गई सभी जानकारी को आराम से भरें और दस्तावेज को अपलोड कर दें !
Conclusion-
इस आर्टिकल में हमने आपको एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड आवेदन करने से सम्बंधित सभी जानकारी को आपके साथ शेयर की है ! आशा है की ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा ! अगर पसंद आये तो अपने दोस्तों में इसे जरूर शेयर करें ! धन्यवाद !
इसे भी पढ़ें – Kisan Credit Card Online Apply 2024: घर बैठे करे आवेदन