अगर आप भी Bajaj Finance से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो आज इस आर्टिकल में हम आपको पूरे डिटेल में इस लोन से सम्बंधित सभी महत्पूर्ण जानकारी बताने वाले हैं ! आप किस किस स्टेप को फॉलो कर के इस लोन को ले सकते हो ! सभी जानकारी आपको देखने को मिल जाएगी !
बजाज फाइनेंस भारत की प्रमुख वित्तीय सेवाएं प्रदान करने वाली एक कंपनी है जो अपने कस्टमर को डिफरेंट डिफरेंट टाइप्स के लोन जैसे की – पर्सनल लोन, होम लोन, गोल्ड लोन, बिज़नेस लोन आदि प्रोवाइड कराती है ! Bajaj Finance से आप घर बैठे ऑनलाइन 40 लाख तक लोन ले सकते हो !
Overview-
Article Name | Bajaj Finance Se Loan Kaise Le |
Loan Type | Personal Loan |
Loan Amount | ₹20,000 to ₹40 Lakh |
Repayment Tenure | 6 to 96 months |
Processing Fees | Up to 3.93% of the loan amount (including taxes) |
Rate of Interest / Annual Percentage Rate (APR) | 11% to 32% |
Official Website | Click Here |
पात्रता (Eligibility Criteria)
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए!
- आवेदन वही कर सकता है जो वेतन प्राप्त कर रहा हो या फिर बिज़्नेस्मेन हो !
- आवेदक की उम्र 21 साल से 80 साल के बिच होनी चाहिए !
- मंथली इनकम ₹25000 या उससे अधिक होनी चाहिए !
- आवेदक का सिबिल स्कोर 685 या उससे अधिक होनी चाहिए !
- आवेदक किसी बैंक से लोन डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए !
अब छोटा लोन लेना हुआ और भी आसान
Important Documents ( दस्तावेज )
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पिछले 3 महीनो की सैलरी स्लिप
- पिछले 3 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
Interest Rate
Bajaj Finance से पर्सनल लोन लेने पे आपको 11% से लेकर 32% तक का इंटरेस्ट रेट लगेगा ! वहीँ प्रोसेसिंग फी आपको उप टू 3.93% (including taxes) लगेगा ! अगर किसी कारण वश आप भुगतान में देरी करते हो तो , बजाज फाइनेंस लोन पर 3.50% प्रति माह का दंडात्मक शुल्क भी लागू हो सकता है ! इसके साथ ही, प्रति बाउंस 700 रुपये से 1200 रुपये का बाउंस शुल्क लगाया जा सकता है !
5000 से 10 लाख तक का लोन कैसे लें चुटकियों में
Bajaj Finance Se Loan Kaise Le In Hindi
Bajaj Finance से लोन लेना बहुत ही आसान है ! निचे कुछ स्टेप दिए गए हैं जिसे फॉलो कर के आप भी बजाज फाइनेंस लोन के लिए आवेदन कर सकते हो –
- आवेदन के लिए सबसे पहले बजाज फिनसर्व की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाएँ !
- उसके बाद Apply Now पे क्लिक कर दें !
- उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें जिसपे OTP आएगा जिसे आप वेरीफाई कर लें !
- वेरीफाई करने के बाद अपना बेसिक डिटेल्स जैसे की नाम , डेट ऑफ़ बर्थ, पिनकोड इत्यादि डाल के आगे बढ़ें !
- इसके बाद आपको जितने लोन अमाउंट की नीड है उतना डालें !
- फिर बजाज फाइनेंस के पर्सनल लोन के तीन वैरिएंट – टर्म , फ्लैक्सी टर्म और फ्लैक्सी हाइब्रिड में से अपने अकौर्डिंग एक को चुन लें !
- उसके बाद 12 से 96 महीने तक में से अपने अनुसार पुनर्भुगतान की अवधी को चुन लें और नेक्स्ट फिर कर लें !
- अब अपना केवाईसी कम्पलीट कर के फॉर्म को सबमिट कर दें !
- अब आपके द्वारा दी गयी जानकारी और डाक्यूमेंट्स अगर सही पाए जाते हैं तो लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी !
निष्कर्ष –
बजाज फाइनेंस से लोन लेना एक आसान और सुविधाजनक विकल्प है ! अगर आपको पैसों की जरुरत है और आप लोन लेने की सोच रहें हैं तो बजाज फाइनेंस से आप लोन ले सकते हो !