BOB Personal Loan Kaise Len: 15 लाख तक का लोन

Chandni K
3 Min Read

अगर आपका भी बैंक अकाउंट बैंक ऑफ़ बरोदा में है , और आप भी लोन लेने की सोच रहे हैं तो BOB Personal Loan लेना आपके लिए काफी हद तक फायदेमंद होगा , क्यूंकि BOB अपने ग्राहकों को बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स पे 50 हजार से 15 लाख तक का लोन प्रोवाइड कराती है !

अगर आपका अकाउंट बैंक ऑफ़ बरोदा में नहीं भी है तो भी आपको BOB Personal Loan मिल सकती है , बस थोड़ा लम्बा प्रोसेसिंग होगा ! इस आर्टिकल को अंत तक पढियेगा अगर आप भी बैंक ऑफ़ बरोदा से लोन लेना चाहते हैं तो , क्यूंकि इस आर्टिकल में हम BOB Personal Loan से सम्बंधित हरेक प्रमुख बिंदु पर बात करेंगे !

5000 से 10 लाख तक का लोन ऐसे मिलेगा !

Overview

Bank Name Bank Of Baroda
Loan Types Personal Loan
Loan Amount 10K – 15L
Loan Tenure Maximum 7 Years
Interest Rate Starting from 11.25%
Apply Online
Official Website www.bankofbaroda.in

Eligibility Criteria-

  • आवेदक की उम्र 21 से 60 वर्ष के बिच होनी चाहिए !
  • सैलरीड पर्सन और बिज़्नेस्मेन ही इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं !
  • आवेदक की आय  20 हजार या उससे अधिक होनी चाहिए !
  • आवेदन करने वाले का क्रेडिट स्कोर कम से कम 700 या उससे अधिक होनी चाहिए !
  • आवेदक किसी बैंक एवं वित्तीय संस्थान से लोन डिफाल्टर नहीं होना चाहिए !

Important Documents

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट
  • सैलरी स्लिप
  • निवास प्राणपत्र

Interest Rate

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.25% से 17.95% तक प्रति वर्ष होती है ! ये आपके सिविल स्कोर पर डिपेंड करता है ! अगर आवेदक का सिविल स्कोर 750 से अधिक है! तो बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा उचित ब्याज दर पर आपको पर्सनल लोन दिया जाएगा!

BOB Personal Loan Kaise Len

BOB Personal Loan के लिए आवेदन की सारी स्टेप निचे दी गयी है जिसे फॉलो कर के आप भी आवेदन कर सकते हैं –

  • आवदेन करने की सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट  www.bankofbaroda.in पे चले जाएं !
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर loan वाले ऑप्शन में personal loan के बटन पर क्लिक करें!
  • क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगी उसपे आपको BOB Personal Loan से सम्बंधित सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी जिसे अच्छे से पढ़ लें !
  • उसके बाद टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट कर लें !
  • उसके बाद कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी आपसे वो दे दें !
  • उसके बाद आपको बैंक के द्वारा लोन ऑफर की जाएगी !
  • उस लोन को लेने के लिए Apply Online के बटन पे क्लिक कर दें !

 

Share this Article
Leave a comment