आजकल, सबके लिए पैसों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन लेना आसान हो गया है ! कई मोबाइल ऐप्स इसके लिए अपनी अलग अलग सुविधाएं प्रदान करते हैं। ब्रांच ऐप भी इनमे से एक है जो आपको जल्दी और सुरक्षित लोन देने की सुविधा देता है। तो आज इस लेख में हम जानेंगे कि Branch App Se Loan Kaise Le .
इसके क्या क्या फायदे हैं , पात्रता क्या होती है साथ ही ब्याज दर और लोन प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारियां। तो लागर आप भी ब्रांच ऐप्प से लोन लेने की सोच रहें है , तो लेख को पूरा पढ़े !
Overview
Application Name | Branch App |
Total Downloads | 10M + |
Rating | 4.4 (Playstore) |
Loan Amount | ₹500 to ₹200,000 |
Interest Rate | 2% – 4% |
Loan Tenure | 62 days to 12 months |
Age | 18 to 58 years |
Loan Apply | Online |
Read More- L&T Finance Se Loan Kaise Len: पूरी जानकारी हिंदी में
Features
ब्रांच ऐप्प के कुछ प्रमुख विशेषताएं है –
- त्वरित प्रक्रिया: ब्रांच ऐप पे लोन के लिए आवेदन करने पर लोन अप्रूव कुछ ही मिनटों में हो जाता है !
- कोई दस्तावेजीकरण नहीं: ब्रांच ऐप से लोन लेने के लिए बहुत अधिक दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ती है !
- पर्सनल लोन की सुविधा: इस ऐप से आप अपनी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं !
- पारदर्शी ब्याज दरें: इस ऐप पर ब्याज दरें स्पष्ट रूप से पहले ही बताई जाती हैं, जिससे आपको लोन से संबंधित जानकारी पहले से ही मिल जाती है !
Eligibility Criteria
यहाँ निचे आपको ब्रांच लोन ऐप्प से सम्बंधित पात्रताएं दिख जाएगी –
- आयु सीमा: ब्रांच ऐप्प से लोन आवेदन करने वाले आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए !
- आधार कार्ड और पैन कार्ड: लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरुरी है !
- बैंक खाता: आपके पास एक सक्रिय बैंक अकाउंट होना चाहिए जहां आपकी लोन राशि ट्रांसफर की जाएगी !
- किसको मिलेगा: नौकरी अथवा व्यवसाय करने वाले व्यक्ति, ग्रहणी और स्टूडेंट
- न्यूनतम आय: 12000 रुपए प्रति माह
Important Documents
ब्रांच लोन ऐप्प से लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट
Interest Rate
ब्रांच ऐप पर ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर और लोन राशि पर निर्भर करती है ! आमतौर पर, ब्रांच ऐप पर ब्याज दरें आपको 2% से लेकर 4% प्रति माह तक लगती हैं ! वैसे आप जब भी ब्रांच ऐप्प से लोन ले, सबसे पहले ब्याज दर से जुड़ी आवश्यक जानकारी हासिल कर ले, फिर आवेदन करें !
Branch Loan App का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
लोन लेने के बाद बहुत सारी प्रॉब्लम होती है , बहुत सारे सवालों के जबाब चाहिए होता है , जिसके लिए आपके पास आप जिस भी संसथान या ऐप्प से लोन ले रहे हो उससे संपर्क करने का कोई जरिया चाहिए होता है , ताकि आप अपनी बात उन तक पंहुचा सको ! ब्रांच ऐप्प का नंबर तो सायद आपसे भी न लगे , पर उसका Email id है जिसपे आप उससे संपर्क कर सकते हो –
Email id- india@branch.co (number किसी कारनवश नहीं लग रहा है ! )
How To Apply
ब्रांच लोन के आवेदन की सारी स्टेप निचे दी गयी है –
- सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से ब्रांच ऐप्प को डाउनलोड कर लें !
- उसके बाद अपनी भाषा का चुनाव कर के Continue कर दें !
- उसके बाद अपने Valid Mobile Number से login/register कर लें !
- उसके बाद Apply Now पे क्लिक कर दें !
- उसके बाद Allow Access कर दें !
- उसके बाद अपना आधार कार्ड या पहचान पत्र और सेल्फी के साथ KYC कम्पलीट कर लें !
- अगले पेज पे आपको EMI से सम्बंधित चार्जेज दिख जायेंगे !
- इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर डालना है और लोन एग्रीमेंट को साइन करना है। लोन एग्रीमेंट साइन करते ही लोन का अमाउंट आपके अकाउंट में 2 मिनट के अंदर आ जाता है।
निष्कर्ष –
Branch App से लोन लेना बहुत ही आसान है, खासकर उन लोगों के लिए जो बिना बैंक में गए पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं। लोन लेने की सारी प्रोसेस ऊपर दी गयी है !
Note- यहाँ ब्रांच लोन ऐप्प से सम्बंधित सारी जानकारी को आपके साथ शेयर किया जा रहा है , न की किसी भी तरह का कोई दावा प्रस्तुत किया जा रहा है ! लोन लेने से पूर्व आप अच्छे से जाँच परख के अपनी जिम्मेदारी पे लोन लें ! भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी होने पे Finance Area किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं होगा !