Buddy Loan Kaise Le 2024: घर बैठे 15 लाख तक का लोन

Chandni K
7 Min Read

Buddy Loan एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है , जो आपको 10 हजार से लेकर 15 लाख तक का लोन घर बैठे लेने का मौका देता है ! यह एप्प आपके फाइनेंसियल प्रोब्लेम्स से निजात दिलाने का एक आसान माध्यम है , जिसके जरिये आप क्विकली और सेफ प्रोसेस से लोन ले सकते हो !

अगर आपको भी पैसों की नीड है और आप भी बडी एप्प से लोन लेने की सोच रहें हैं तो आपको पहले इस एप्प के बारे में पुरी डिटेल्स जान लेनी चाहिए , जैसे की – योग्यता क्या है ? , इंटरेस्ट रेट क्या रहने वाला है ? , लोन टेन्योर कितना होने वाला है ? ,  किन किन सावधानियों को ध्यान में रखना है ? , लोन के लिए आवेदन कैसे करना है ? इत्यादि !

Overview-

Name of the App Buddy Loan
Apply Mode Online
Type of Loan Personal Loan
Interest Rates 11.99% p.a. – 36% p.a.
Tenure 6 months to 5 years
Loan Amount ₹10000 Up to ₹1500000
Official Website Buddy Loan

BOB से 15 लाख तक का लोन कैसे लें ?

Buddy Loan Is Real Or Fake ?

निचे कुछ ऐसी बातें दी गयी है जिससे आप ये अंदाजा लगा सकते हो कि बडी लोन रियल है या फेक –

  • Buddy Loan App आरबीआई रजिस्टर्ड है अर्थात यह ऐप आरबीआई बैंक के नियमों का पालन करते हैं !
  • इस ऐप को 10 मिलियन+ लोगों ने गूगल प्लेस्टोरे से डाउनलोड किया है !
  • इस ऐप की गूगल प्ले स्टोर में रेटिंग 4.5 है !

Eligiblity (पात्रता) for any salaried and self-employed

बडी लोन एप्प से लोन उसी को मिल सकती है जो या तो वेतन पानेवाले हो या फिर अपना खुद का बिजनेस कर रहे हो ! इनके लिए पात्रता मापदंड आपको निचे दिख जाएगी –

  • आवेदन करने वाले की आयु 24 से 60 वर्ष के बिच होनी चाहिए !
  • उनकी प्रतिमाह इनकम 20 हजार या उससे अधिक होनी चाहिए !
  • सिविल स्कोर अच्छी होनी चाहिए , ( 700-900 )
  • अगर आपका क्रेडिट स्कोर और आपका पिछला रिकॉर्ड अच्छा है , तो आपको कम ब्याज दर पर यहाँ आसानी से लोन मिल सकता है !

Important Documents

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सैलरी स्लिप
  • पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट

Interest Rate

Buddy Loan से आप 10 हजार से लेकर  15 लाख तक का लोन ले सकते हो ! आपकी क्रेडिट स्कोर जिस हिसाब से होगी  अमाउंट भी आपको उसी अनुसार ऑफर किया जायेगा ! अगर आप एक बार लोन लेके समय पे उसे चुका देते हैं तो दूसरी बार आपको मैक्सिमम से मैक्सिमम अमाउंट ऑफर किया जाता है !  जिसपे इंटरेस्ट रेट 11.99% से शुरू होता है और प्रोसेसिंग फी 2% लगता है !

How To Apply

Buddy App से लोन लेने की सारी प्रोसेस आपको निचे दी गयी है जिसे फॉलो कर के आप भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हो –

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से इस एप्प को डाउनलोड कर लें !
  • उसके बाद मोबाइल नंबर और OTP डाल के रजिस्टर कर लें !
  • उसके बाद पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें !
  • क्लिक करने के बाद लोन आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा !
  • जिसमे अपनी मांगी गयी सारी डिटेल्स सही सही भर दें , उसके बाद बैंक डिटेल्स डाल दें !
  • बैंक डिटेल्स डालने के बाद KYC को कम्पलीट कर लें !
  • KYC  कम्पलीट हो जाने के बाद , आपके आवेदन की जाँच की जाएगी , सब कुछ सही पाए जाने के बाद आपका लोन अमाउंट आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी !

Benefits of Timely Repayment (बडी लोन को समय पर चुकाने के फायदे)

  • क्रेडिट स्कोर में सुधार- समय पर लोन का भुगतान करने से क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है जिससे भविष्य में और अधिक मात्रा में लोन मिलने की सम्भावना बढ़ जाती है !
  • कम ब्याज दर का लाभ – अगर आप सही समय पर अपने लोन का भुगतान करते रहते हो तो आपको आगे भविष्य में कम ब्याज दर पर लोन मिलने की सम्भावना बढ़ जाती है !
  • देर से भुगतान शुल्क से बचाव- जब आप समय समय पर भुगतान करते रहते हो तो आप आपको लेट पेमेंट फीस या अतिरिक्त ब्याज से बचने में भी मदद मिलती है !

किन किन सावधानियों को ध्यान में रखना है ? (Precautions While Taking Buddy Loan)

  • लोन अपनी जरूरत के अनुसार ही लें- जितनी जरुरत हो उतना ही लोन लें, क्यूंकि किसी भी एप्प से पर्सनल लोन लेने पे आपसे ज्यादा से ज्यादा इंटरेस्ट भी वसूला जाता है !
  • ईएमआई का बजट पहले ही बना लें – लोन लेने से पहले सोच समझ के आप तय कर लें कि आप अपनी मंथली इनकम से ईएमआई समय पर सही तरीके से भुगतान कर सकेंगे या नहीं !
  • लोन लेने से पहले सारे शर्तों को ध्यान से पढ़ें- लोन लेने से पहले लोन के सारे टर्म्स एंड कंडीशन को अच्छे से पढ़ लें खासकर ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस से जुड़े नियमों को ! ताकि आपको लोन लेने के बाद किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना परे !

Buddy Loan कस्टमर केयर नंबर

Buddy Loan Customer Care Number
Buddy Loan Email Id info@buddyloan.com

निष्कर्ष-

दोस्तों इस लेख में हमने Buddy Loan से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी को अच्छे से समझा , जो की अगर आप बडी एप्प से लोन लेने की सोच रहे हो तो आपके लिए जानना बहुत जरुरी है ! आशा है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा ! अगर कोई क्वेश्चन हो तो हमें कमेंट जरूर करें ! धन्यवाद !

Share this Article
Leave a comment