Who Is Eligible For A Crop Loan Waiver In Telangana?

Chandni K
6 Min Read

Crop Loan Waiver In Telangana: ये तेलंगाना के किसानो के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है की वहां के 70 लाख किसानों का कर्ज़ा माफ़ होने वाला है ! तेलंगाना की सरकार ने जो किसानों के लिए वादा किया था वो अब उसे पूरा कर रहे हैं ! गुरुवार यानि की आज 70 लाख किसानों के लगभग 2 लाख तक के ऋण माफ़ करेगी सरकार ! 1 लाख रुपये तक के ऋण के लिए 7,000 करोड़ रुपये गुरुवार को खातों में जमा हो जायेंगे ! 1.5 लाख रुपये तक के फसली ऋण जुलाई के अंत तक जमा होंगे और बाकि बचा हुआ ऋण अगस्त तक माफ कर दिए जाएंगे !

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने चुनाव के समय ही किसानो को वादा किया था की वो किसानों का 2 लाख तक का ऋण माफ़ करेंगे ! जिसकी शुरुवात 18 जुलाई 2024 से शुरू हो चुकी है ! जिन किसानो का क़र्ज़ माफ़ होना है उनके खातों में एक लाख रुपये तक की रकम जमा कर दी जाएगी !

Crop Loan Waiver In Telangana: Overview

राज्य  तेलंगाना 
मुख्यमंत्री  ए रेवंत रेड्डी
विषय  फसल ऋण माफ़ी 2024 
ऋण माफ़ी की रकम  2 लाख तक 

फसल ऋण माफ़ी तीन चरणों में होगी संपन्न 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के द्वारा जिन किसानों का 1 लाख तक का कर्ज़ा माफ़ किया जा रहा है उनके खातों में कुल 7,000 करोड़ रुपये जमा कराये जा चुके हैं ! वहीँ 1.5 लाख तक का फसली क़र्ज़ जुलाई के अंत तक माफ़ कर दिए जायेंगे बाकि अगस्त में 2 लाख तक का क़र्ज़ माफ़ी की प्रक्रिया को पूरी करा ली जाएगी !

70 लाख किसानों ने ले रखा है कर्ज

तेलंगाना के 70 लाख किसानों ने खेती के लिए ऋण ले रखा है ! जिनमे से 6.36 लाख किसानो के पास राशन कार्ड नहीं है ! ऐसे में सवाल ये आता है की जिनके पास राशनकार्ड नहीं है क्या उन्हें भी फसल ऋण माफ़ी का लाभ मिलेगा ? तो मैं आपको बता दू की तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर बता दी है की  फसल ऋण माफ़ी का लाभ उनकिसानोko भी मिलेगा जिनके पास राशन कार्ड नहीं है !

जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें भी मिलेगा फायदा 

तेलंगाना सरकार ने ये साफ कर दिया है कि जिन भी किसानो के पास राशन कार्ड नहीं हैं उन्हें भी फसल ऋण माफ़ी 2024  का लाभ मिलेगा ! तेलंगाना में कुल बैंक लोन लेने वाले किसानों कि संख्या 70 लाख है वही पूरे तेलंगाना में राशन कार्डधारियों कि संख्या 90 लाख है ! तेलंगाना सरकार ने ये क्लियर कर दिया है कि राशन कार्ड सिर्फ परिवार की पहचान के लिए उपयोग किया जाता है ! इसलिए उन सभी किसानो को फसल ऋण माफ़ी का फायदा मिलेगा जिन्होंने ऋण ले रखा है !

कृषि ऋण माफ़ी क्या होता है ?

जब ख़राब मौसम या फिर कोई प्राकृतिक आपदा जैसे की बाढ़, सुनामी, अत्यधिक बारिश और सूखा इत्यादि के कारन किसानों की लगायी हुई फसल बर्बाद हो जाती है और वो सरकार से लिए गए ऋण को चुकाने में असमर्थ हो जाते हैं ! तो ऐसी स्थिति में सरकार किसानो की खेती करने के लिए ली गयी ऋण को आंशिक रूप से या फिर पूर्ण रूप से माफ़ कर देते है !

Conclusion-

तेलंगाना सरकार के द्वारा फसल ऋण माफ़ी से सम्बंधित साडी जानकारी हमने ऊपर आपसे शेयर की है ! आशा है की आपको ये लेख पसंद आयी हो ! अगर आपके मन में कोई प्रश्न हो तो कमेंट जरूर करियेगा ! धन्यवाद !

FAQs-

फुल कर्ज माफी क्या है?

फूल क़र्ज़ माफ़ी का मतलब होता है की क़र्ज़ पूरी तरह से माफ़ कर दिया गया है अब उसे किसी भी सूरत में वसूला नहीं जा सकता !

लोन राइट ऑफ करने के बाद क्या होता है?

जब कोई ऋण माफ कर दिया जाता है, तो ऋण खाता अभी भी ऋण देने वाले के पास एक्टिव रहता है उनकी नोटबुक में क्योंकि उन्हें बाद में उम्मीद होती है इसे वापस वसूलने की ! यदि ऋण लेने वाले ने अपनी कोई संपत्ति या फिर कीमती सामान ऋण देने वाले के पास गिरवी रखी है, तो ऋण देने वाले द्वारा ऋण चुकाए जाने तक इसे जब्त कर के रखा जाता है ! साथ ही ऋण राशि वसूलने के लिए उस कीमती सामान या फिर संपत्ति को नीलाम भी किया जा सकता है !

कृषि ऋण की अधिकतम राशि कितनी है?

कृषि ऋण लेने की अधिकतम राशि ऋण राशि ₹15 करोड़ रूपये है !

इसे भी पढ़ें- PMEGP Loan 2024 Apply Online: पाएं 25 लाख तक का लोन चुटकियों में

   How To Apply For Udyogini Online?

Share this Article
2 Comments