Gold Me Invest Kaise Kare: 2025 में सोने में कैसे इन्वेस्ट करें

Chandni K
6 Min Read

Gold Me Invest Kaise Kare: क्या आपको पता है कि दुनिया में ऐसा कोई भी Financial Asset नहीं है जो सदियों से सोने जैसा भरोसा और स्थिरता आपको प्रदान कर सके? चाहे स्तिथि कैसी भी क्यूं न हो , Economic Crisis हो या Inflation का दौर, सोना हमेशा एक Safe Haven माना गया है ! अब आपके दिमाग में एक ही सवाल आ रहा होगा , सोने में इन्वेस्ट तो कर लेंगे ! लेकिन उसके रखरखाव का रिस्क कौन लेगा !

तो घबराने की जरुरत बिल्कुल भी नहीं है ! क्यूंकि आज हम बात करेंगे सोने में इन्वेस्ट करने के ऐसे ऐसे विकल्प के बारे में , जहाँ न तो आपको कोई तिजोरी लेने की जरुरत पड़ेगी और न ही बैंक में लॉकर लेने की ! साथ ही इन्वेस्ट करने के बेहतरीन ऑप्शन भी आपको मिल जायेंगे !

Read more- How To Become Rich In 2025: अमीर कैसे बने

सोने में Investment के प्रकार

सोने में इन्वेस्टमेंट आप कई तरीको से कर सकते हैं –

भौतिक सोना (Physical Gold)- यह एक पारम्परिक तरीका है , जिसमे लोग गोल्ड की ज्वेलरी या गोल्ड कॉइन्स वगैरा खरीद के रख लेते हैं ! जिसपे उन्हें making charges भी देना होता है और इसके रखरखाव पे भी खर्च आते हैं

डिजिटल गोल्ड (Digital Gold)- डिजिटल गोल्ड वो होता है , जिसे आप खरीद भी सकते हैं , बेच भी सकते हैं ! लेकिन Physical रूप से वो आपके पास नहीं होगा ! इसे आप किसी App के माध्यम से खरीद सकते हैं ! इसके रखरखाव के बारे में आपको कोई चिंता करने की जरुरत नहीं होगी ! ये न तो खो सकता है और न ही इसे कोई आपसे चुरा सकता है ! आप कोई देश बदलो , राज्य बदलो , या फिर सहर बदलो , इसपे कोई फर्क नहीं पड़ेगा ! इसमें सिर्फ़ एक रुपये से भी निवेश किया जा सकता है !

डिजिटल गोल्‍ड को आप फिजिकल गोल्‍ड में कन्‍वर्ट भी कर सकते हो ! इसे सोने के सिक्कों, बारों या अपनी पसंद के किसी भी रूप में आप बदल सकते हो ! अगर आपके पास डिजिटल गोल्‍ड है, तो आप ऑनलाइन लोन के लिए इसे कोलेटरल के तौर पर बतौर एसेट इस्‍तेमाल कर  के लोन ले सकते हो !

गोल्ड ईटीएफ (Gold ETFs)- गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी ईटीएफ कमोडिटी बेस्ड म्यूचुअल फंड्स होते हैं  जो गोल्ड में निवेश करता है ! गोल्ड ईटीएफ स्टॉक्स की तरह काम करते हैं और उसी तरह स्टॉक एक्सचेंज पर ही आप इसे खरीद या बेच सकते हैं ! गोल्ड ईटीएफ में निवेश के लिए लिए आपके पास डी मैट अकाउंट होना जरूरी है ! आप जो ईटीएफ खरीदते हैं वह आपके डी मैट खाते में ही जमा होते रहते हैं ! जिन लोगों का गोल सिर्फ गोल्ड में निवेश करने का है ना कि ज्वेलरी खरीदने का उनके लिए गोल्ड ईटीएफ एक अच्छा प्रोडक्ट है !

गोल्ड म्यूचुअल फंड (Gold Mutual Funds)- यह एक प्रकार का Mutual Fund है जो सोने से संबंधित Assets में Investment करता है ! गोल्ड म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करने के लिए, आपको किसी ब्रोकर या म्यूचुअल फ़ंड हाउस से खाता खोलना होता है ! गोल्ड म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए आपको डी मैट अकाउंट की जरुरत नहीं होती है ! यदि रिडेम्प्शन के समय सोने की कीमत बढ़ जाती है, तो यह एक महत्वपूर्ण रिटर्न आपको प्रदान कर सकता है !

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bonds – SGBs)- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) भारत सरकार की ओर से जारी किए जाने वाले सरकारी बॉन्ड होते हैं ! ये बॉन्ड सोने के ग्रामों में अंकित होते हैं और भौतिक सोना रखने का विकल्प देते हैं ! इसमें आप 8 साल के लिए इन्वेस्ट कर सकते है ! जिसमे हर 6 महीने पे ब्याज का भुगतान किया जाता है ! SGB में निवेश करने के लिए, आपको भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशानुसार आयकर विभाग को पैन नंबर देना होगा ! SGB को स्टॉक मार्केट से भी खरीदा जा सकता है. इसके लिए, आपको डीमैट अकाउंट खोलना होगा !

निष्कर्ष –

Physical Gold को संभालना जितना मुश्किल होता है , उतना ही आसान डिजिटल गोल्ड, गोल्ड ईटीएफ , या फिर गोल्ड म्यूचुअल फंड को संभालना है ! सोने में Investment एक सुरक्षित और लाभकारी Option हो सकता है, लेकिन इसके लिए सही Planning और Knowledge जरूरी है। आपके लिए कौनसा Medium Suitable है , ये देख के ही आप Invest  करे ! सही Strategy अपनाने से आप सोने में Investment से Maximum लाभ कमा सकते हैं !

Share this Article
Leave a comment