HDFC Home Loan 2024: होम लोन कैसे लें

Chandni
5 Min Read

HDFC Home Loan 2024: रोटी कपड़ा के बाद हरेक इंसान की पहली जरुरत होती है – घर ! लेकिन घर बनाना इतना आसान नहीं होता ! एक नॉर्मल फॅमिली की कई सालों की मेहनत की कमाई लग जाती है उसमे ! ऐसे में जल्दी घर बनाने का दूसरा तरीका है की आप बैंक से लोन ले कर घर बना लो फिर लोन के पैसे धीरे धीरे चूका देना ! 

बहुत सारे बैंक होम लोन की सुविधा अपने ग्राहकों को देती है , उन्ही में से एक है – हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) बैंक जो भारत के हर नागरिक को अपने सपनों को पूरा करने के लिए ऋण उपलब्ध कराती हैं ! 

HDFC Home Loan 2024: Eligibility Criteria

  • यहां निचे आपको एचडीएफसी बैंक होम लोन लेने के क्या क्या पात्रता होनी चाहिए वो दिख जायेगी –
  • लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों की आयु सिमा 21 से 65 वर्ष होनी चाहिए !
  • न्यूनतम सैलरी: ₹10,000 प्रति माह होनी चाहिए !
  • न्यूनतम बिज़नेस इनकम ₹2 लाख प्रति वर्ष होनी चाहिए !
  • आवेदक का सिविल स्कोर बेहतर होना जरुरी है साथ ही आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री भी अच्छी होनी चाहिए !
  • आवेदक के पास में एक निश्चित रोजगार होना चाहिए जिससे वह लोन को समय पर चुका सके !

HDFC Home Loan 2024 Important Documents-

आपके द्वारा जमा किये गए सभी दस्तावेजों की जाँच करने के बाद ये तय किया जायेगा की आप लोन लेने के पात्र है या नहीं , और यदि आप पात्र हैं, तो मासिक किस्तें क्या होने वाली है ! एक बार जब यह आपके आवेदन को मंजूरी देते हैं तो लोन की साडी रकम आपके कहते में आ जाती है ! यहाँ निचे कुछ जरुरी दस्तावेजों क लिस्ट दी गयी जो आपको एचडीएफसी बैंक होम लोन लेने के समय काम आएगी –

  • निवास प्रमाण (Residence proof)
  • पहचान प्रमाण (Identity proof)
  • पिछले 3 वर्षों का आयकर रिटर्न (Income Tax returns for the past 3 years)
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट (6 months bank statements)
  • कोई अन्य संपार्श्विक सुरक्षा (Any other collateral security)
  • संपत्ति पंजीकरण के कागजात (Property registration papers)

HDFC Home Loan 2024 Interest Rate

लोन अमाउंट महिलाओं के लिए दर अन्य के लिए दर
30 लाख 8.95%- 9.45% 9% – 9.50%
30 लाख से 75 लाख 9.20%- 9.70% 9.25-9.75%
75 लाख से अधिक 9.30% – 9.80% 9.35%- 9.85%

How To Apply HDFC Home Loan 2024

यहाँ निचे एचडीएफसी बैंक होम लोन लेने के सारी स्टेप दी गयी है जिसे फॉलो कर के आप भी आवेदन कर सकते हो –

How To Apply HDFC Home Loan 2024

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको होम लोन के लिए apply online के विकल्प पर क्लिक कर लेना है !
  • उसके बाद एक APPLICATION FORM खुलेगा जिसमे आपको अपनी सारी जरूरी जानकारियां भर लेनी है !

How To Apply HDFC Home Loan 2024

  • इसके बाद आपको Captcha भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है !
  • इसके बाद आपको सारे जरूरी दस्तावेज अपलोड कर देने है !
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद  प्रोसेसिंग फी का भुगतान कर देना है !
  • इस प्रकार आप लोन अप्लाई आराम से कर लोगे !

Conclusion-

इस लेख में आपको एचडीएफसी बैंक होम लोन  के लिए आवेदन कैसे करे , से सम्बंधित सभी जानकारी दी गई है ! जिसे पढ़कर आप आराम से आवेदन कर पाओगे ! 

आशा है की ये लेख आपको पसंद आया होगा ! अगर कोई प्रश्न छूट रहा हो तो हमें कमेंट जरूर करें !

Note:- आवेदन करने से पूर्व एक बार hdfc bank के अधिकारी वेबसाइट को जेक जरूर विजिट करे फिर आवेदन करें ! यहाँ लोन से सम्बंधित  सिर्फ जानकारी साझा की गयी है , किसी तरह का कोई दावा नहीं किया गया है ! लोन आप अपने रिस्क पे लें ! धन्यवाद !

इसे भी पढ़ें – Muthoot Finance Gold Loan: सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

Share this Article
Leave a comment