How To Apply For Udyogini Online?

Chandni K
8 Min Read

How To Apply For Udyogini Online?: आज के युग में हरेक क्षेत्र में जहाँ पहले पुरुष का दबदबा था वहां महिलाओं ने भी अपना कदम जमा लिया है ! हरेक क्षेत्र में महिला अपने काम से लोगों की पहले वाली मानसिकता कि लड़की है तो ये X,Y,Z, etc फिल्ड में काम नहीं कर सकती है, को बदल रही है ! सरकार महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए समय समय पर कई तरह कि योजनाएं ला रही है और मदद पंहुचा रही है !

सरकार की इन्ही योजनाओं में से एक है उद्योगिनी योजना ! ये योजना महिलाओं को मदद पहुंचने के लिए ही निकाली गयी है ! निचे हम इस योजना से जुड़े सारे पहलुओं पर चर्चा करेंगे ! तो लेख को अंत तक पढ़ें !

How To Apply For Udyogini Online? : Overview

ब्याज दर विशेष मामलों के लिए प्रतिस्पर्धी, छूट या मुफ्त
लोन राशि अधिकतम ₹ 3 लाख
वार्षिक पारिवारिक आय ₹ 1.5 लाख या उससे कम
कोई आय सीमा नहीं विधवा या विकलांग महिलाओं के लिए
सिक्योरिटी/ कोलैटरल ज़रूरत नहीं है
प्रोसेसिंग फीस शून्य

Udyogini Yojana Scheme 2024

उद्योगिनी योजना खास कर के उन महिलाओं को लाभ पहुंचने के लिए शुरू किया गया है जो महिला अपना व्यवसाय शुरू करना चाहती है ! महिला उद्यमियों को शसक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने को बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा उद्योगिनी योजना की पहल की गयी ! यह योजना समाज के वंचित वर्ग की महिलाओं को रियायती ब्याज दरों पर ऋण देती है, जिससे उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने में मदद मिल सके !

Eligibility Criteria

उद्योगिनी योजना का लाभ वही ले सकते हैं जो निचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करते हों –

  • Gender- उद्योगिनी योजना का लाभ सिर्फ महिलाओं को मिलेगा !
  • Age- आवेदनकर्ता की उम्र 18 से लेकर 55 साल तक होनी चाहिए !
  • Income- आवेदनकर्ता की पारिवारिक आय 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ! विधवा या विकलांग महिलाओं के लिए पारिवारिक आय की कोई सिमा नहीं है !
  • Business Type- उद्योगिनी योजना के तहत कृषि, विनिर्माण, खुदरा,और लघु उद्योग सहित विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों के लिए ऋण लिया जा सकता है !

Required Documents

  • Identity Proof- आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड , वोटर आईडी या पासपोर्ट लगेगा !
  • Address Proof- एड्रेस प्रूफ में यूटिलिटी बिल्स, रेंटल एग्रीमेंट, या सरकार के द्वारा जारी किया गया कोई भी डॉक्यूमेंट लगेगा !
  • Income Proof- इनकम प्रूफ के तौर पर आय प्रमाण पत्र या पारिवारिक आय की पुष्टि करने वाला कोई दस्तावेज़ लगेगा !
  • Business Plan- एक डिटेल प्लान अपने बिजनेस के बारे में जिसे आप शुरू कर के पैसा कमाना चाहते हो !
  • Photographs- पासपोर्ट साइज फोटो
  • Bank Account Details- पासबुक की फोटो कॉपी या कैंसिल चेक

Tips for a Successful Application

  • Accuracy- एक्यूरेसी के साथ अपने फॉर्म को भरे !
  • Completeness- एप्लीकेशन को कम्पलीट करने से पहले नहीं उठे, उसे पूरा करे फिर उठे !
  • Clarity- आराम से सावधानी पूर्वक अपने फॉर्म को भरे !
  • Follow-Up- फॉर्म भरने के बाद टाइम तो टाइम चेक करते रहें अपने फॉर्म का स्टेटस !

How Many Businesses Are Registered in Udyogini Scheme? (इसमें कितने बिज़नेस रजिस्टर्ड है?)

जो भी महिलाएं अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहती हैं वो निचे दिए गए ऑप्शंस में से कोई एक शुरू कर के उद्योगिनी योजना का लाभ ले सकती हैं –

  • साबुन का तेल बनाने का काम
  • नालीदार बॉक्स बनाने का बिजनेस
  • बुक बाइंडिंग एंड नोट बुक्स बनाने का बिजनेस
  • सामुदायिक लाइब्रेरी का बिजनेस
  • मसाले बनाने का बिजनेस, रेडीमेड गारमेंट का बिजनेस
  • रिबन बनाने का काम
  • रियल इस्टेट का काम
  • नायलॉन बटल बनाने का कारोबार
  • हाउस होल्ड आर्टिकल की रिटेल दुकान
  • मिठाई की दुकान, सिलाई
  • कढ़ाई और बुनाई का कारोबार
  • साड़ी पर कढ़ाई का काम
  • डेयरी और पोल्ट्री से जुड़े बिजनेस
  • कॉफी और चाय पाउडर बनाने का बिजनेस
  • कॉडन थ्रेड मैन्यूफैक्चरिंग का बिजनेस
  • पौधों की नर्सरी का बिजनेस
  • ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
  • चूड़ियां बनाने का बिजनेस
  • बेडशीट और टॉवल बनाने का बिजनेस
  • ऊनी वस्त्र बनाने का काम,
  • फिश स्टॉल का बिजनेस
  • फूलों का बिजनेस
  • गिफ्ट आर्टिकल की दुकान
  • इर्धन की लकड़ी का बिजनेस
  • जूट कालीन का बिजनेस
  • स्याही बनाने का कारोबार
  • माचिस बॉक्स बनाने का कारोबार
  • पुराने कागज से लिफाफे बनाने का कारोबार
  • चाय की दुकान
  • लकड़ी का सामान बनाने का कारोबार
  • सब्जी की दुकान
  • साबुन, वाशिंग पाउडर बनाने का काम
  • कट पीस कपड़ा का बिजनेस
  • खाद्य तेल की दुकान
  • अगरबत्ती बनाने का कारोबार
  • ऑडियो और वीडियो कैसे की दुकान
  • बेकरी का बिजनेस
  • आटा चक्की की दुकान
  • सिंदूर बनाने का काम
  • फोटो स्टूडियो की दुकान
  • कैंटीन और कैटरिंग का बिजनेस
  • सफाई पाउडर बनाने का बिजनेस
  • जेम जैली और अचार बनाने का बिजनेस
  • टाइपिंग और फोटोकॉपी की दुकान
  • कपड़े की छपाई और रंगाई का काम
  • रेडियो और टीवी सर्विसिंग स्टेशन का बिजनेस आदि !

how to apply for udyogini scheme loan?

उद्योगिनी योजना के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते है इसकी पुरी डिटेल्स आपको निचे दिख जाएगी –

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपनी नजदीकी बैंक शाखा में चले जाएं !
  • बैंक जाने के बाद वहां किसी अधिकारी से उद्योगिनी योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करले अच्छे से !
  • इसके बाद आपको बैंक के किसी अधिकारी से आवेदन फार्म ले लेना है !
  • उसके बाद आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही अच्छे से भर लेना है !
  • उसके बाद आपसे मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी को इस आवेदन फार्म के साथ अटैच कर दें !
  • उसके बाद भरे गए आवेदन फार्म को फिर से एक बार अच्छे से चेक कर लेना है !
  • चेक करने के बाद भरे गए आवेदन फार्म को बैंक के किसी अधिकारी के पास जमा कर देना है !

FAQs-

उद्योगिनी योजना का उद्देश्य क्या है?

उद्योगिनी योजना का उद्देश्य भारतीय महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए और रोज़गार के ज्यादा से ज्यादा  अवसर पैदा कर स्मॉल स्केल इंडस्ट्री को प्रोत्साहित करना है !

उद्योगिनी योजना के तहत कितना लोन मिल सकता है?

उद्योगिनी योजना के तहत महिला उद्यमी को अधिकतम 3 लाख रुपए तक की राशि लोन के रूप में मिल सकती है !

उद्योगिनी योजना के लिए आवेदन करने हेतु कौन पात्र है?

उद्योगिनी योजना के लिए आवेदन वही महिलाये कर सकती है जिनकी आयु 18-55 वर्ष है !

Conclusion-

उद्योगिनी योजना के तहत जो भी महिलाये अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या कर चुके हैं और उस व्यवसाय को बढ़ाना छह रहे हैं उनके लिए महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है !

इसे भी पढ़ें – How Do I Pay My Citibank Credit Card Bill Online?

  SBI Insta Plus Saving Account: एसबीआई बचत खाता

Share this Article
1 Comment