अगर आप भी सोचते हो की आपकी आमदनी कैसे बढे , या फिर आप कैसे ज्यादा से ज्यादा पैसे बचत कर सको ! तो घबराने की जरुरत नहीं है , आप सही जगह आये हो ! क्यूंकि हम यहाँ आपको डिटेल में बताने वाले हैं How To Increase Money . बस कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स को अगर आप भी नियमितता से अपनी जिंदगी में फॉलो करोगे तो निश्चित ही आप अपने लाइफ में अच्छा कर पाओगे !
बजट बनाने की आदत !
आमदनी बढ़ाने का सबसे पहला कदम है बजट करना ! आप अगर अपनी इनकम में बढ़ोतरी चाहते हो तो बजट बनाने की आदत को अपनी जिंदगी में अपनाये ! हर महीने के शुरुवात में ही अपनी आमदनी और खर्चों की लिस्ट बनाये और उसी अनुसार पुरे महीने चलने की कोशिस करें ! अपने जरुरी खर्चे और गैर जरुरी खर्चों में अंतर समझे और अपनी कमाई का कम से कम 20% बजट करने की कोशिस हर महीने करें !
निवेश की आदत !
अगर आपके पास पैसे रहेंगे तो वो किसी न किसी कम में खर्च होते रहेंगे ! इसलिए जो भी आप बचत करते हो उसे अच्छे से सोच समझ के अच्छी चीजों में निवेश करो ! ताकि आपका मूलधन परा ही रहे , उससे जो इंटरेस्ट आये आप उससे अपना कम करते रहो ! निवेश करना पैसे बढ़ाने का सबसे कारगर तरीका है ! एक बात का और ध्यान रखे की , आप अपने पैसे को बैंक में रखने के बजाय म्यूचुअल फंड, शेयर मार्केट या SIP में लगाएं , जहाँ से आपका अच्छा खासा रिटर्न आता रहे !
अगर आपको निवेश के बारे में पता नहीं है तो जल्दबाजी न करें ! पहले जाने सब कुछ फिर आराम से छोटे छोटे निवेश से शुरू करें ! कम्पाउंडिंग का फायदा लें और लॉन्ग टर्म का सोच के चले !
Read more- Get Rich In 60 Days: जाने कैसे अपनी फाइनेंसियल कंडीशन ठीक करें
फालतू खर्चों पर कंट्रोल !
आपके पास पैसे नहीं बचने का सबसे बड़ा कारन है , बिना सोचे समझे फिजूल का खर्चा करना ! एक बात यद् रखे , जो फिजूल खर्च नहीं करते , कंजूस बन के रहते हैं उन्ही के पास पैसे टिकते हैं ! कंजूस का मतलब ये नहीं की आप अपने जरुरी खर्चे में भी कटौती करने लग जाओ ! पर जहाँ हो सके वहां फिजूल खर्ची पे रोक लगाने की कोशिश करें ! यद् रखें बून्द बून्द कर के ही घड़ा भरता है ! और आपका घड़ा भी तभी भरेगा जब आप फिजूल खर्ची बंद करोगे !
खुद में निवेश करें !
क्या कभी आपने सोचा है की आप अपने इच्छाओं के लिए कितना कुछ करते हो, पर कभी अपने शरीर या फिर अपने फ्यूचर के लिए क्या करते हो या , फिर क्या क्या किया है ! जबाव है , न के बराबर ! हम बहार अपनी इच्छाओं के कारन कितना कुछ खाते पीते हैं जो हमारे शरीर को बहुत ज्यादा नुकशान करता है ! कितना वक्त फिजूल में बर्बाद कर देते हैं जिस टाइम का उपयोग कर के हम कुछ स्किल्स सिख सकते हैं !
इसलिए अगर आपको लाइफ में कुछ अच्छा करना है , पैसे बनाने है ! तो खुद पे निवेश करना शुरू करें ! वैसी चीजे खाएं पिए जो आपको फिट रख सके , वैसी जगह अपना समय खर्च करें जहाँ से आप कुछ स्किल्स वगैरा सिख सको !
सही लोगों के साथ समय बिताएं !
संगत का बहुत असर होता है ! अगर आप एक पॉजिटिव सोच वाले बन्दे या बंदी हो , पर आपकी संगत नेगेटिव लोगों के साथ है ! तो वो आपको कभी भी मोटीवेट नहीं करेंगे , उल्टा हर अच्छे कदम पे आपको रोक टोक करेंगे ! वो कभी भी नहीं चाहेंगे की आप अच्छा करो ! इसलिए आप उन लोगो के साथ रहो जो फाइनेंशियली समझदार हैं ! वो आपको हमेशा मोटीवेट करेंगे , और आप खुद भी उन्हें देख के मोटीवेट होंगे ! सही सलाह और इंस्पिरेशन पाने के लिए नेटवर्क बना सकते हैं !
समय की कीमत समझें !
एक कहावत है , आज अगर तुम समय को वक्त नहीं दोगे, तो कल समय तुम्हे वक्त नहीं देगा ! और ये सच भी है ! आज अगर आपके पास समय है पैसे कमाने का , आप मेहनत कर सकते हो आज , तो करो ! क्यूंकि आज आप नहीं संभले तो कल आपको संभलने का मौका शायद ही मिले ! तो कोई फर्क नहीं पड़ता है आप कितना कमा रहे हो , आपकी उम्र कितनी है ! आज अगर आप संभल गए तो निश्चित ही आप सफल होंगे !
निष्कर्ष –
तो दोस्तों ये कुछ अच्छी आदतें थी जिसे अपना के आप भी अपनी फाइनेंसियल लाइफ में सुधार कर सकते हो ! आपको कौन सा पॉइंट अच्छा लगा , आप कबसे इन आदतों को फॉलो करना शुरू करोगे हमें कमेंट जरूर करें ! और आर्टिकल अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के बिच शेयर जरूर करें ! और अंत में हँसते मुश्कुराते रहिये और पैसा कमाते रहिये ! ALL THE BEST.