ICICI Bank Se Personal Loan Kaise Le 2024 In Hindi

Chandni K
6 Min Read

आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन देने के लिए किसी भी प्रकार की संपत्ति या कोई गारंटी जमा नहीं करवाता ! आप विभिन्न प्रकार की इमरजेंसी जैसे की , शादी , मेडिकल खर्चा , उच्च शिक्षा इत्यादि के लिए लोन लेना छह रहे हैं तो आईसीआईसीआई बैंक एक अच्छा ऑप्शन होगा आपके लिए ! निचे इस लेख में ICICI Bank Se Personal Loan Kaise Le से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी हमने शेयर की है !

अगर आप ये जानना चाहते हैं की आईसीआईसीआई बैंक से लोन कैसे लें , क्या क्या प्रोसेस रहेगी , क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेगा , तो आप इस लेख को पूरा पढ़ें !

Overview-

Name of the Bank ICICI Bank
Age 21 Year – 58
Type of Loan Personal Loan
Loan Processing Charges Upto 2.50% of loan amount plus applicable taxes
Required Document Aadhar, Pan , Photo Etc. 
Official Website Click Here

Read more- घर बैठे 40 लाख तक का लोन

ICICI Bank से कितना लोन मिलता है ?

अगर आपको मोटी रकम की अचानक जरुरत पड़ जाये , तो आप आईसीआईसीआई बैंक से लोन ले सकते हो ! क्यूंकि आईसीआईसीआई बैंक 50 हजार से लेकर 50 लाख तक का लोन ले सकते हो ! अगर आप किसी एप्लीकेशन से से लोन लेते हो तो आपको इंटरेस्ट रेट भी अच्छा खाशा लग जायेगा वहीँ आईसीआईसीआई बैंक से आपको इंटेस्ट रेट भी कम लगेगा और प्रोसेस भी बहुत आसान होगा !

Benefits

आईसीआईसीआई बैंक से लोन लेने के अपने अलग फायदे भी है , जो आपको निचे देखने को मिल जायेंगे –

  • आईसीआईसीआई बैंक से आप अधिकतम 50 लाख तक का लोन ले सकते हो !
  • इसकी ब्याज दर औरों की अपेक्षा कम होती है !
  • लोन की पुनर्भुगतान की अवधी 1 साल से लेकर 6 साल तक की होती है ! जिससे आप आराम से लोन पुनर्भुगतान कर सकते हो !
  • आईसीआईसीआई बैंक से लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार का कोलेटरल या गारंटर की जरूरत नहीं होती है !
  • कम से कम पेपरवर्क होता है जिससे लोन जल्दी अप्रूव होने की सम्भावना होती है !

Interest Rate

आईसीआईसीआई बैंक से लोन लेने पे आपको इंटरेस्ट रेट 10.85% से लेकर 16.25% p.a तक लगेगा ! ये फुल्ली आपके सिविल स्कोर पर डिपेंड करता है ! जितना अच्छा आपका सिविल स्कोर रहेगा और अगर आप किसी बैंक से लोन डिफॉल्टर नहीं है तो उतना कम आपको इंटरेस्ट रेट लगेगा ! 24% p.a (2% p.a) लेट पेमेंट लगेगा ! 2.50%  लोन अमाउंट का (min. ₹2,500, max. ₹25,000) प्रोसेसिंग फी लगेगा !

Important Document

महत्पूर्ण दस्तावेज में आपको आधार कार्ड / वोटर कार्ड , सैलरीड पर्सन को लास्ट 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट और लास्ट 3 महीने का सैलरी स्लिप लगेगा वहीं स्वरोजगार लोगों के लिए लास्ट 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, पिछले दो वर्षों के लेखापरीक्षित वित्तीय विवरण, व्यवसाय की निरंतरता का प्रमाण लगेगा ! ऑफीस और बिजनेस का एड्रेस लगेगा !

How To Apply

आईसीआईसीआई बैंक से लोन के लिए आप आवेदन 2 तरह से कर सकते हो –

Offline Apply –

  • ऑफलाइन आवेदन के लिए आप नजदीकी आईसीआईसीआई बैंक के ब्रांच में विजिट करें !
  • उसके बाद लोन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भर दें !
  • आवश्यक दस्तावेज जमा करें !
  • बैंक के द्वारा आपकी पात्रता की जाँच की जाएगी !
  • सबकुछ सही रहने पे , लोन स्वीकृति हो जाने के बाद , लोन राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी !

Online Apply-

  • सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पे चले जाएँ !
  • उसके बाद Personal Loan के ऑप्शन को चुन लें !
  • अब अपना नाम , डिटेल्स , इनकम , EMI इत्यादि की जानकारी भर दें !
  • अपना डाक्यूमेंट्स अपलोड कर दें !
  • सबमिट करने के बाद , बैंक अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे !
  • लोन अप्रूव हो जाने के बाद , लोन अमाउंट आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी !

Loan Tracking

एक बार लोन अप्रूव हो जाने के बाद , आप अपने लोन की स्तिथि , आईसीआईसीआई बैंक की मोबाइल एप्प या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ट्रैक कर सकते हो !

महत्वपूर्ण सुझाव

निचे कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए है , जिसे ध्यान में रख कर आप लोन आवेदन करें –

  • अपनी आय और खर्च के अनुसार ही ईएमआई का चुनाव करें !
  • लोन लेने से पहले लोन पे लगने वाले सभी शुल्क और शर्तों को ध्यान से पढ़ लें !
  • समय पर EMI का भुगतान करें ताकि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहे !

निष्कर्ष-

आईसीआईसीआई बैंक से लोन लेने की प्रोसेस बहुत ही सुविधाजनक है , जिससे आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन या फिर ब्रांच में जाके लोन ले सकते हो !

Share this Article
Leave a comment