Indian Bank Saving Account Minimum Balance: राज्य के स्वामित्व वाली बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है इंडियन बैंक ! इंडियन बैंक अपने निवेशकों को कई तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई तरह के बचत खाते खोलने का ऑफर देता है ! सभी बैंक अपना कुछ न कुछ चार्जेज लगाती है अगर आपका सेविंग बैंक अकाउंट खाली हो तो ! जहाँ तक रही बात इंडियन बैंक सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मैंटेन करने की बात , तो उसके बारे में हम निचे विस्तार से जानेंगे !
Indian Bank Saving Account Minimum Balance: Overview
बैंक नाम | इंडियन बैंक |
स्थापना | 1907 में |
मुख्यालय | चैन्नई |
आधिकारिक वेबसाइट | www.indianbank.in |
Indian Bank Savings Account Interest Rate
Balance | Rate of Interest on Savings Account (Per annum) |
अगर अकाउंट में शेष राशि 10 लाख रुपये से कम है ! | 2.75% |
अगर अकाउंट में शेष राशि 50 लाख रुपये से अधिक और 200 करोड़ रुपये से कम है ! | 2.80% |
अगर अकाउंट में शेष राशि 200 करोड़ रुपये या उससे अधिक है ! | 2.90% |
Indian Bank Savings Account Minimum Balance
इंडियन बैंक में सेविंग अकाउंट खोल कर मिनिमम कितना बैलेंस मानतें कर के चलना पड़ेगा ये आपको निचे दिख जायेगा –
- आर/एसयू – चेक सुविधा के साथ – रु.1000/- एवं चेक सुविधा के बिना – रु.500/-
- एम/यू – चेक सुविधा के साथ – रु.2500/- एवं चेक सुविधा के बिना – रु.1000/-
Indian Bank Savings Account Penalty for not Maintaining Minimum Balance
हरेक बैंक के सेविंग अकाउंट में कुछ न कुछ राशि मेन्टेन कर के चलना परता है ! अगर आप अपने इंडियन बैंक सेविंग अकाउंट में मिनिमम राशि मेन्टेन कर के नहीं चलोगे तो इंडियन बैंक आप पे कोई पेनल्टी नहीं लगाएगी मतलब आपको अलग से कोई राशि नहीं चुकानी पड़ेगी !
Types Of Indian Bank Saving Account
- IB Smart Kid
- IB Kishore – Savings Account for Minors
- SB Platinum
- Indian Bank – Sammaan
- IB Mahila Shakti for Women
- Indian Bank Salaam
- Indian Bank GenX
- Savings Bank Account for Pensioners
- IB DIGI Online SB Account
- Small Account
How to Open Indian Bank Savings Account
इंडियन बैंक में सेविंग अकाउंट खोलने के सारे स्टेप्स निचे दिए गए हैं जिसे फॉलो कर के आप इंडियन बैंक में अपना बचत खता खोल सकते हो –
- सबसे पहले इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं !
- वहां ‘बचत खाता’ अनुभाग में ‘अभी आवेदन करें’ के ऑप्शन को चुन लीजिये !
- उसके बाद सारी आवश्यक जानकारी को ध्यान से भर लें !
- उसके बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक कर दें !
- आवेदन फॉर्म में पैन और आधार जैसे आवश्यक दस्तावेजों का विवरण सही सही भरे !
- उसके बाद इंडियन बैंक का अधिकारी आवेदन के भाग के रूप में प्रस्तुत सभी दस्तावेजों की सत्यापन करेगा !
- एक बार खाता खुल जाने पर, आपको अतिरिक्त बैंकिंग सेवाओं के लिए अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करना होगा !
- आपका खता खुलने के बाद आप विभिन्न बैंकिंग लेनदेन के लिए दिए गए डेबिट कार्ड और चेक बुक का उपयोग तुरंत शुरू कर सकते हैं !
Conclusion-
आशा है की आपको ये लेख पसंद आया होगा ! अगर लेख पसंद आये तो अपने दोस्तों के बिच जरूर शेयर करें ! अगर कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट जरूर करें ! धन्यवाद !
इसे भी पढ़े – SBI Insta Plus Saving Account: एसबीआई बचत खाता