Moneyview Loan Kaise Milega 2024: 5000 से 10 लाख तक का लोन

Chandni K
4 Min Read

आजकल डिजिटल एप्प के माध्यम से लोन लेना काफी आसान हो गया है ! अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा है , आपका कोई इनकम सोर्स है तो आप इमरजेंसी में लोन एप्प के माध्यम से लोन ले सकते हो ! तो आज हम इस लेख में Moneyview Loan App के बारे में सारी डिटेल्स जानने वाले है !

Moneyview Loan App एक डिजिटल लोकप्रिय प्लेटफ़ॉर्म है जिससे आप कुछ ही मिनटों में अपनी आवस्यकता अनुसार 5000 से लेकर 10 लाख तक का लोन ले सकते हो ! इस एप्प से लोन लेने के क्या क्या प्रोसेस हैं , विशेस्ताएं , योग्यता इत्यादि सभी बातों को डिटेल्स में जानेंगे इस लेख में ! तो लेख को अंत तक पढ़ें !

Highlights- 

App Name Money View
Parent Company WhizDM Innovations Pvt. Ltd.
Loan Type Personal Loan, Business Loan
Loan Amount ₹5,000 to ₹10,00,000
Repayment Terms 3 to 60 months
Loan For Salaried or Self-Employed
True Balance से पर्सनल लोन कैसे लें 2024

Money View App se Loan Kaise Le

मनी व्यू एक लोन एप्प है , जिसे आप प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हो ! जिसमे सारी प्रोसेस पेपरलेस होती है ! 100% ट्रांसपेरेंट तरीके से काम करती है ! किसी भी तरीके के हिडन चार्जेज नहीं लगाती है ! गूगल प्ले स्टोर पे  50+ मिलियंस लोगो ने इसे डाउनलोड किया हुआ है और 4.8 stars मिले हैं ! एनुअल परसेंटेज रेट 10 – 39% तक है ! यहाँ से आप मोटर इंस्युरेन्स Buy  और Renew करवा सकते हो ! साथ ही इन्वेस्ट भी कर सकते हो FD और 24k गोल्ड में !

Eligibility Criteria-

  • आवेदन कर्ता की आयु 21 से 57 साल के बीच होनी चाहिए !
  • आवेदन कर्ता का सिविल स्कोर कम से कम 650 होना चाहिए !
  • वेतन धारी की न्यूनतम मासिक आय 13500 रुपए होनी चाहिए !
  • सेल्फ एम्प्लॉयड की न्यूनतम मासिक आय 15000 रुपए होनी चाहिए !

Important Documents-

  • आधार कार्ड , वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक 
  • पैन कार्ड
  • वैलिड मोबाइल नंबर
  • पिछले तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • निवास प्रमाण का कोई दस्तावेज
  • bussiness का कोई प्रमाण पत्र

Features (विशेषताएँ)-

Moneyview Loan App की विषेशताएं आपको निचे देखने को मिल जाएगी –

  • Money View App मात्र 2 मिनट में आवेदन की सुविधा देता है !
  • इसके तहत आवेदन स्वीकार होने पर मात्र 24 घंटे के भीतर लोन की राशि खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है !
  • कोई भी व्यक्ति 5000 रुपए से लेकर 10 लाख तक का लोन आसानी से ले सकता है !
  • लोन के पुनर्भुगतान के लिए 3 महीने से लेकर 5 साल तक का समय मिलता है !
  • अगर आपको कोई समस्या आती है, तो Moneyview की कस्टमर सर्विस टीम से आप मदद ले सकते हो !

How To Apply-

Moneyview Loan App से लोन आप 4 स्टेप को पूरा कर के ले सकते हो ! इस App से लोन लेने की सारी प्रोसेस निचे दी गयी है, जिसे फॉलो कर के आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो –

  • Check Eligibility- सबसे पहले आप Eligibility checker के माध्यम चेक कर सकते हो की आप कितनी अधिकतम लोन अमाउंट के लिए पात्र हैं !
  • Select Loan Tenure- उसके बाद आप एक custom loan amount और repayment period को चुन लें !
  • Upload Documents- फिर आप अपनी बेसिक डिटेल्स डाल के इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स स्कैन कर के अपलोड कर दें !
  • Amount Disbursed- लोन approve हो जाने के बाद लोन अमाउंट आपके कहते में ट्रांसफर कर दी जाती है !

Share this Article
Leave a comment