Mudra Loan 2024 In Hindi: प्रधान मंत्री मुद्रा लोन कैसे ले

Chandni
11 Min Read

Mudra Loan 2024 In Hindi: अगर आप भी अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपके पास उतनी पूंजी नहीं है की आप अपने व्यवसाय में लगा सको , तो परेशान होने की कोई जरुरत नई है क्यूंकि मुद्रा लोन योजना के तहत आप 10 लाख तक का लोन ले सकते हो ! 2024 के बजट में लोन राशि ₹20 लाख तक कर दी गई है ! प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) भारत सरकार की लोकप्रिय योजनाओं में से एक है जिसके तहत छोटे कारोबारियों को लोन दिया जाता है! 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) में महिलाओं को अधिक प्राथमिकता दी गयी है ! मुद्रा लोन महिलाओं को अपने पैर पे खड़े होने में , अपना खुद का बिजनेस शुरू करने में मदद करता है ! 

Mudra Loan 2024 In Hindi: Overview

योजना का नाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
किसने शुरू किया केंद्र सरकार द्वारा
योजना की शुरुआत 08 अप्रैल 2015
लाभार्थी छोटे व्यवसायी
ऋण राशि 50000 से 10 लाख तक ( बजट 2024 में लोन राशि ₹20 लाख तक कर दी गई है। )
आधिकारिक वेबसाइट https://www.mudra.org.in/

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) क्या है ?

मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू किया गया एक ऐसा योजना है जिसके द्वारा छोटे व्यवसायिओं को अधिकतम 10 लाख तक का लोन दिया जाता है ! जिन व्यवसायिओं को 10 लाख से अधिक की लोन की जरुरत होती है वो बैंकों से बिजनेस लोन ले सकते हैं ! मुद्रा लोन लेने के लिए आवेदक को बैंकों या लोन संस्थानों को कोई सिक्योरिटी जमा कराने की ज़रूरत नहीं होती है ! मुद्रा लोन का भुगतान 5 साल तक किया जा सकता है !

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के प्रकार (कितना लोन मिलेगा?)-

प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना 3 प्रकार के होते है – तरुण, किशोर, और शिशु

  • शिशु-  इस योजना के तहत 50,000 रुपये तक का लोन दिया जाता है !
  • किशोर-  इस योजना के तहत 50,000 रुपये से अधिक और 5 लाख रुपये से कम का लोन दिया जाता है !
  • तरुण-  इस योजना के तहत 5 लाख रुपये से अधिक और 10 लाख रुपये से कम का लोन दिया जाता है !

मुद्रा लोन के पात्रता क्या है ?

  • कोई भी व्यक्ति, स्त्री या पुरुष, मालिकाना संंस्‍था, साझेदारी फर्म, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, सार्वजनिक कंपनी अथवा अन्य निकाय/संस्‍था प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मिलने वाले लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं !
  • आवेदक किसी बैंक/ वित्‍तीय संस्‍थान का डिफॉल्‍टर नहीं होना चाहिए !
  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए !
  • खेती और कॉपोरेट संस्‍था को छोड़कर कोई भी बिजनेस करने या पहले से चल रहे व्‍यवसाय का विस्‍तार करने की चाहत रखने वाले इस लोन के लिए पात्र है !

मुद्रा लोन के उदेस्य –

मुद्रा लोन का मुख्य उदेस्य उन लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है जो बिजनेस करना चाहते है पर पैसों के आभाव में नहीं कर पाते हैं ! इस योजना के तहत सरकार व्‍यवसाय के लिए लोन प्रोवाइड कराती है ताकि किसी को भी व्‍यवसाय के लिए लोन लेने के लिए इधर-उधर न भटकना न पड़े ! अगर आप पहले से ही कोई छोटा व्‍यवसाय कर रहे है और आप उसे और बड़ा चाहते है और आपके पास उसके लिए पैसे नहीं है तो ऐसे में आप उसके लिए भी पीएम मुद्रा योजना से लोन ले सकते हैं !

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना का लाभ-

  • मुद्रा लोन से 50 हजार से 10 लाख रुपये तक का लोन आप ले सकते है !
  • मुद्रा लोन से देश का कोई भी व्‍यक्ति लोन लेकर अपना छोटा व्‍यवसाय शुरु कर सकता है !
  • मुद्रा लोन से लोन लेकर आप अपने व्‍यवसाय को और बड़ा कर सकते  हो !
  • मुद्रा लोन में लोन बिना गारंटी के मिल जाता है !
  • मुद्रा लोन में बिना प्रोसेसिंग फीस के लोन मिलता है !

मुद्रा योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

मुद्रा योजना से लोन लेने के लिए आप दो तरह से आवेदन कर सकते हो- ऑफलाइन और ऑनलाइन ! यहाँ निचे आपको ऑफलाइन आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी मिल जाएगी –

  • आवेदन करने के लिये आप सार्वजनिक बैंक, निजी बैंक, सहकारी बैंक, ग्रामीण बैंक, सूक्ष्म वित्त प्रदान करने वाले संस्थान आदि में जाकर आवेदन संबंधी जानकारी अच्छे से ले लें उसके बाद सभी जरुरी दस्तावेज के साथ आवेदन पत्र भर लें !
  • उसके बाद बैंक के अधिकारी के पास जमा कर दे !
  • अब आपके सभी दस्तावेज़ों का सत्यापन करने के बाद सारी प्रोसेस पूरी करने के बाद बैंक द्वारा आपको लोन दे दिया जायेगा !

मुद्रा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले पीएम मुद्रा की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ पर चले जाएँ !
  • उसके बाद मुद्रा योजना के होमपेज पर दिये उदयमित्र पोर्टल https://udyamimitra.in/ पर क्लिक कर दें !
  • फिर उदयमित्र के होमपेज पर मुद्रा ऋण के “Apply Now” पर क्लिक करें !
  • अब नये पेज पर दिये गए ऑप्‍शन में से अपने अनुसार ऑप्‍शन पर‍ क्लिक करें और मांगी गई सारी बेसिक जानकारी भरकर Generate OTP बटन पर क्लिक कर कर दें !
  • उसके बाद डाले गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डाल के OTP वेरीफाई कर लें !
  • अब फॉर्म में पूछी गई व्‍यक्तिगत जानकारी और व्‍यवसायिक जानकारी को भर लेना है !
  • यदि परियोजना प्रस्ताव आदि तैयार करने के लिए किसी सहायता की आवश्यकता है तो हैंड होल्डिंग एजेंसियों का चयन करें अन्यथा “ऋण आवेदन केंद्र” पर क्लिक करें और अभी आवेदन करें !
  • आवश्यक ऋण की श्रेणी मुद्रा शिशु / मुद्रा किशोर / मुद्रा तरुण आदि का चयन अपनी आवश्य्कता अनुसार कर लें !
  • फिर आवेदक को व्यवसाय की जानकारी जैसे व्यवसाय का नाम, व्यवसाय गतिविधि आदि भरनी होगी और उद्योग प्रकार जैसे विनिर्माण, सेवा, व्यापार, कृषि संबद्ध का चयन कर लें !
  • अब अन्य जानकारी भरें जैसे निदेशक का विवरण, मौजूदा बैंकिंग/क्रेडिट सुविधाएं, प्रस्तावित क्रेडिट सुविधाएं, भविष्य का अनुमान और पसंदीदा लैंडर भरें !
  • उसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न कर दें !
  • एक बार आवेदन जमा हो जाने के बाद एक आवेदन संख्या मिलेगी जिसे भविष्य में काम आने के लिए सुरक्षित रख लें !

20 लाख रुपये तक का लोन किन किन को मिलेगा ?

केंद्र सरकार ने बजट 2024 में इस योजन के तहत मिलने वाले लोन की अधिकतम राशि जो की पहले 10 लाख थी उसे बढ़ा कर 20 लाख कर दी गयी है ! लेकिन ये 20 लाख तक की लिमिट उसी को मिलेगी जिसने पहले तरुण श्रेणी के तहत ऋण ली हो और उसे समय पर अच्छे से चूका दिया हो !

मुद्रा लोन किन किन कार्यों के लिए मिल सकता है ?

  • ट्रांसपोर्ट गाड़ियाँ, ऑटो रिक्शा, थ्री-व्हीलर्स, पैसेंजर कार, ई-रिक्शा, टैक्सी इत्यादि गाड़ियां खरीदने के लिए !
  • अचार बनाने, पापड़ बनाने, जेली या जैम बनाने, कैटरिंग, स्मॉल सर्विस फ़ूड स्टॉल्स, कोल्ड स्टोरेज इत्यादि कार्यों के लिए मुद्रा लोन लिया जा सकता है !
  • जिन लोगों को अपनी दुकान चलाने के लिए पैसे चाहिए , सर्विस एंटरप्राइज, कारोबार और व्यापार करने, और गैर-कृषि कार्य करने के लिए पैसों की जरूरत है वो ये लोन ले सकते है !
  • पॉवरलूम, हैण्डलूम, चिकन/ज़रदोज़ी वर्क, खादी एक्टिविटी, ट्रेडिशनल प्रिंटिंग और डाइंग, बुनाई, कंप्यूटराइज्ड एम्ब्रायडरी, कपड़े पर डिजाइन इत्यादि के लिए भी ये लोन ले सकते हैं !
  • मधुमक्खी पालन, मछली पालन, मवेशी, छंटाई, कृषि क्लिनिक, डिशरी, इत्यादि जैसे कार्यों के लिए भी मुद्रा लोन लिया जा सकता है !
  • मेडिकल शॉप, बुटीक, सैलून, जिम, ड्राई क्लीनिंग, ब्यूटी पार्लर, मोटरसायकल रिपेयर शॉप, टेलरिंग शॉप, कूरियर सर्विस इत्यादि जैसे कार्यों के लिए भी मुद्रा लोन लिया जा सकता है !

किन किन जगहों से मुद्रा लोन लिया जा सकता है ?

निचे दिए गए निम्नलिखित जगहों से आप लोन ले सकते हो –

  • सरकारी बैंक
  • प्राइवेट बैंक
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • छोटे फाइनेंस बैंक
  • माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन
  • एनबीएफसीज्‌ (नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां)

निष्कर्ष –

दोस्तों इस लेख में हमने प्रधान मंत्री मुद्रा लोन से सम्बंधित सभी जानकारी को आपके साथ साझा की ही साथ ही प्रधान मंत्री मुद्रा लोन कैसे लिया जाता है इसके बारे में बताया है ! आपका अगर कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट कर के हमसे पूछ सकते हो !

Note- इस लेख में प्रधान मंत्री मुद्रा लोन से सम्बंधित सभी जानकारी को आपके साथ सिर्फ शेयर किय गया है , किसी तरह का कोई दावा नहीं किया गया है ! लोन के लिए आवेदन करने से पहले एक बार इसके आधिकारिक वेबसाइट को जरूर विजिट करें !

इन्हे भी पढ़ें – HDFC Home Loan 2024: होम लोन कैसे लें

Share this Article
Leave a comment