SBI Insta Plus Saving Account: आज कल के भागमभाग वाली जिंदगी में सबको ऐसी ऐसी सुविधाएँ चाहिए जिससे उनका टाइम बचे ! इन कई सारी सुविधाओं में बैंकिंग सुविधा भी एक है जिससे आज के टाइम में हमारा कई घंटा बच जाता है, हमें अब बैंकों में लाइन में नहीं लगना पड़ता है , साथ में पैसे लेकर नहीं घूमना पड़ता है, कोई भी बिल हम घर बैठे तुरंत पेय कर देते हैं !
बैंकिंग के इन सारे सुविधाओं का लाभ लेने के लिए सबसे पहले ये जरुरी है की आपके पास एक बैंक अकाउंट हो ! तो आज इस आर्टिकल में हम आपके साथ एसबीआई इंस्टा प्लस सेविंग अकाउंट खोलने से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने वाले हैं !
SBI Insta Plus Saving Account: Overview
Name of the Bank | State Bank of India ( SBI ) |
Account Type | SBI Insta Plus Saving Account |
Mode of Application | Online |
E KYC Mode | Video E KYC |
Official Website | https://sbi.co.in/web/yono/insta-plus-savings-bank-account |
SBI Account-
काफी फायदा होता है भारतीय स्टेट बैंक के इंस्टा प्लस सेविंग बैंक अकाउंट से इसके ग्राहकों को ! इस अकाउंट के फीचर्स बहुत ही शानदार हैं और इस अकाउंट को खोलना भी बहुत आसान है ! इस अकाउंट को ऑनलाइल खोला जा सकता है ! यह एक Saving Account है ! जिसमें ग्राहकों को 24*7 की सुविधाएं मिलती है ! एसबीआई इंस्टा प्लस सेविंग अकाउंट योनो ऐप पर बहुत आसानी से पैन कार्ड (PAN Card) और आधार नंबर (Aadhaar Card) दोनों से खोला जा सकता है !
Read Also- What Is The Pradhan Mantri 50000 Loan Scheme In Hindi?
Required Eligibility For SBI Insta Plus Account Opening Online?
- वैसे व्यक्ति जो साक्षर हो ,भारतीय हो और 18 वर्ष से ज्यादा उम्र का हो !
- ये अकाउंट सिंगल ऑपरेटिंग अकाउंट है यानी की अगर आप इसे जॉइंट में खोलना चाहते हैं, तो आप नहीं खोल सकते !
- ओरिजिनल पैन कार्ड और आधार कार्ड आपके पास रहना मैंडेटरी है !
- आधार कार्ड पे दिया गया नंबर आपके पास होना चाहिए ओटीपी जिसपे जाएगी !
- अकाउंट खोलने के टाइम व्यक्ति को फिजिकली रूप से भारत में रहना जरुरी है !
Key Features and Benefits of SBI Insta Plus Account?
- Instant Account Opening: अपने खाते के खुलने के लिए आपको प्रतीक्षा करने की जरुरत नहीं है ! एसबीआई इंस्टा प्लस का अकाउंट आप अपने घर या ऑफिस से तुरंत खोल सकते हैं !
- Zero Minimum Balance Requirement: कई सारे बचत खाते ऐसे होते हैं जिनमें न्यूनतम बैलेंस की आवश्यकता होती है, पर वहीं एसबीआई इंस्टा प्लस आपको शून्य बैलेंस बनाए रखने की इजाजत देता है, जिससे इस अकाउंट को मेन्टेन करना काफी लोगों के लिए आसान हो जाता है !
- Digital Documentation: यहाँ आपको किसी भी तरह की कागजी कार्रवाई नहीं करने पड़ेंगे ! एसबीआइ इंस्टा प्लस अकाउंट खोलने में आपको बहुत कम दस्तावेज़ की जरुरत पड़ेगी, खासकर के आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल्स !
- Quick Access: जब आप एक बार अपना खाता खोल लोगे उसके बाद, आप इसे फंड ट्रांसफर, बिल भुगतान, इंटरनेट बैंकिंग आदि जैसे लेनदेन के लिए तुरंत उपयोग कर सकते हो !
- Competitive Interest Rates: यहाँ आपकी सेविंग्स यूं ही बेकार नहीं जाती ! एसबीआई द्वारा दी जाने वाली उचित ब्याज दरों के साथ, आपका पैसा आपके इंस्टा प्लस बचत खाते में रहते हुए लगातार बढ़ता जाता है !
Step By Step Online Process of SBI Insta Plus Account Opening Online?
जो भी लोग एसबीआइ इंस्टा प्लस अकाउंट खोलना चाहते हैं उन्हें निचे दिए गए सारे स्टेप्स को फॉलो करना है –
- SBI Insta Plus Account Opening Online के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन मे Google Play Store को खोलना होगा उसके बाद वहां से Yono App डाउनलोड करना होगा !
- जो कुछ इस तरह का होगा –
- डाउनलोड करने के बाद New To SBI का ऑप्शन मिलेगा जिसपे आपको क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने के बाद आपके पास जो पेज खुल के आएगा वहां Without Branch Visit का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने के बाद एक Submit का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने के बाद आपके पास एक नया पेज खुल के आ जायेगा जहाँ आपको एप्लीकेशन फॉर्म ध्यान से भर देना है !
- उसके बाद मांगी गयी सारी दस्तावेज स्कैन कर के अपलोड कर देना है !
- अपलोड करने के बाद आपका Video E Kyc होगा ! जिसके बाद आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा !
- Video E Kyc कम्पलीट करने के बाद बैंक अकाउंट खुलने का मैसेज आपके नंबर पे आ जायेगा !
- इस तरह आप अपना एसबीआइ इंस्टा प्लस अकाउंट खोल सकते हो !
Video Kyc-
वीडियो केवाईसी करने से पहले कुछ जरुरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए जो निचे दी गयी है –
- वीडियो केवाईसी करने से पहले अपने पास ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन कार्ड रखें जिसकी जरुरत वीडियो केवाईसी के वक्त पड़ेगी !
- वीडियो केवाईसी करने करने के लिए किसी शांत जगह पर चले जाएं जहां शोर गुल नहीं हो रही हो !
- वीडियो केवाईसी करने के लिए आपकी इंटरनेट कनेक्शन अच्छी होनी चाहिए !
- उसके बाद नीचे एक ऑप्शन मिलेगा start schule a video call जिस पर क्लिक कर के आप video kyc शेड्यूल कर सकते हैं !
- जिसके बाद आपको एक थर्ड पार्टी ऐप पर रीडायरेक्ट कर दिया जायेगा जहाँ से आप अपना केवाईसी को पूरा कर पाएंगे !
FAQs-
इंस्टा प्लस सेविंग अकाउंट क्या है?
एसबीआइ इंस्टा सेविंग अकाउंट एक बचत खाता है जिसे ऑनलाइन घर बैठे Yono App की मदद से खोला जा सकता है ! इस अकाउंट के माध्यम से ऑनलाइन लेनदेन या फंड ट्रांसफर करने की सुविधा है !
सेविंग अकाउंट में सबसे ज्यादा ब्याज कौन देता है?
सेविंग अकाउंट खोलने पे देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अपने ग्राहकों को सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट देता है ! भारतीय स्टेट बैंक के सेविंग इंटरेस्ट रेट के अनुसार बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट में 10 करोड़ रुपये तक बैलेंस रखने पर 2.70 परसेंट का ब्याज दर देता है !
सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
सेविंग अकाउंट में लेनदेन की कोई सीमा नहीं होती है, लेकिन एक वित्तीय वर्ष में एक निश्चित रकम से ज्यादा पैसा जमा होने पर इनकम टैक्स को इसकी सूचना मिल जाती है ! जिसके बाद अकाउंट होल्डर को इसका ब्यौरा आईटी डिपार्टमेंट को देना होता है !
निष्कर्ष-
SBI Insta Plus Saving Account खोलने सम्बंधित जितनी भी महत्वपूर्ण जानकारी थी वो हमने ऊपर आपके साथ साझा की है ! आसा है आपको ये लेख पसंद आई हो ! अगर कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट कर के जरूर बताएं !