What Is Credit Card?: आज के टाइम में क्रेडिट कार्ड एक ऐसा वरदान है जिसके सहारे आप कोई भी सामान खरीद सकते हो बिना पास में पैसा रहे ! आप अपने मनपसंद की चीजों को आसानी से खरीद के बाद में उसके अमाउंट को इएमआई के जरिये आराम से चुका सकते हो ! साथ ही अगर आप तय तिथि से पहले अपने इएमआई का भुगतान कर देते हो तो आपको कोई ब्याज भी नहीं देना पड़ता !
क्रेडिट कार्ड के जरिये आपको उधार ली गयी राशि तय तिथि के भीतर चुकानी पड़ती है ! तो चलिए निचे हम इस आर्टिकल में जानेंगे की क्रेडिट कार्ड क्या होता है,कितने तरह का होता है, इसके क्या क्या लाभ होते हैं !
क्रेडिट कार्ड ऑफर करने वाले बैंक-
यहाँ निचे आपको भारत के कुछ ऐसे बैंकों के नाम दिख जायेंगे जो टॉप क्रेडिट कार्ड अपने कस्टमर को प्रदान कराती है –
कोटक महिंद्रा बैंक | इंडसइंड बैंक |
सिटी बैंक | HSBC बैंक |
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक | यस बैंक |
RBL बैंक | ऐक्सिस बैंक |
SBI कार्ड | HDFC बैंक |
अमेरिकन एक्सप्रेस | ICICI बैंक |
क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ?
यहाँ निचे आपको दिख जायेंगे की क्रेडिट कार्ड कितने तरह के होते है –
- शॉपिंग क्रेडिट कार्ड
- रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड
- एंटरटेनमेंट क्रेडिट कार्ड
- ट्रैवल क्रेडिट कार्ड
- फ्यूल क्रेडिट कार्ड
- सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड
- शून्य वार्षिक शुल्क क्रेडिट कार्ड
- को-ब्रांड कार्ड
- प्रीमियम क्रेडिट कार्ड
- स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
Eligibility for Credit Card
क्रेडिट कार्ड लेने के लिए हरेक बैंक का अपना अलग अलग एक रूल होता है ! हरेक बैंक अपनी अलग-अलग शर्तें और योग्यता, निर्धारित करते हैं ! साथ ही एक ही संस्थान अगर अलग- अलग क्रेडिट कार्ड जारी करता है तो उनके लिए भी अलग- अलग शर्तें निर्धारित होती हैं ! हालांकि उम्र, निवास का शहर, आय का स्रोत, क्रेडिट स्कोर जैसी बेसिक रूल सभी क्रेडिट कार्ड आवेदकों के लिए समान रह सकती हैं ! साथ ही अलग अलग कार्ड के अनुसार अलग योग्यताएं होती है !
आवश्यक दस्तावेज़
क्रेडिट कार्ड लेने के लिए निचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज आपके पास होने चाहिए –
- भारत सरकार द्वारा जारी एक पहचान प्रमाण पत्र जैसे- वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, आदि
- एड्रेस प्रूफ
- आय का प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पैन कार्ड
क्रेडिट कार्ड काम कैसे करता है (How do Credit Card Works in Hindi?)
अगर आप भी क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहें है तो आपके लिए ये जान लेना जरुरी है की क्रेडिट कार्ड काम कैसे करता है ! इसके क्या यूज है ! क्रेडिट कार्ड का उपयोग मुख्यतः ऑनलाइन सामान खरीदने में , या फिर सामान खरीद के उसका भुगतान करने में किया जाता है ! जब आप अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग किसी भी तरह के भुगतान करने में करते हैं तो आपके कार्ड की डिटेल्स व्यापारी के बैंक को भेज दिया जाता है ! इसके बाद आपके कार्ड जारीकर्ता को आपकी जानकारी सत्यापित करनी होती है और लेनदेन को स्वीकृत या अस्वीकार करना होता है ! यदि लेनदेन स्वीकृत हो जाता है, तो भुगतान व्यापारी को कर दिया जाता है
क्रेडिट कार्ड का उपयोग कैसे करें ?
निचे दिए गए निम्नलिखित पॉइंट को फॉलो कर के आप आसानी से क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं –
- सवधानीपूर्वक खर्च करें- बिना जरुरत के बेफिजूल खर्चा न करे ,क्रेडिट कार्ड का उपयोग ज़िम्मेदारी के साथ करें !
- नियमित भुगतान- बिल भुगतान की जो भी तय तिथि हो उसी तिथि पर बिल का भुगतान कर दें ! ताकि आप लोन और उसके इंटरेस्ट के साथ पेनल्टी से बच सकें !
- रिवॉर्ड का लाभ लें- आपको जो भी क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड्स और ऑफ़र्स मिले उसका उपयोग करें !
क्रेडिट कार्ड के क्या फ़ायदे हैं ?
- ऑनलाइन खरीददारी- क्रेडिट कार्ड से आप उस वक़्त भी खरीदारी कर सकते हो जब आपके अकाउंट में पैसे न हो !
- सुरक्षा- अगर गलती से आपकी क्रेडिट कार्ड कही खो जाती है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि आप इस को बैंक के माध्यम से बंद करा सकते हैं और अपने खाते को सिक्योर रख सकते हैं !
- रिवॉर्ड और लाभ- क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कई बार आकर्षक रिवॉर्ड और कैशबैक भी मिलता है , जिससे आपको शॉपिंग करने पर छूट भी मिलती है !
Conclusion-
दोस्तों हमने ऊपर क्रेडिट कार्ड के बारे सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है ! आशा है की आपको ये आर्टिकल पसंद आयी हो ! अगर आप भी क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें !
इसे भी पढ़ें – What Is Guruji Student Credit Card?- कैसे करें आवेदन
How Do I Pay My Citibank Credit Card Bill Online?
FAQs-
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बीच क्या अंतर है ?
डेबिट कार्ड के जरिये आप अपने अकाउंट में उपलब्ध अमाउंट को निकल सकते हो , जबकि क्रेडिट कार्ड के जरिये आप अपने बिल का भुगतान कर सकते हो , लोन ले सकते हो !
क्रेडिट कार्ड बैलेंस कैसे चेक करें ?
जब भी आप अपने क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक करना चाहोगे, तो आपको उसके लिए अपने बैंक एप्लिकेशन या वेब पोर्टल पर लॉग इन करना होगा उसके बाद आप अपना बैलेंस देख सकते हैं !
क्या मैं अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके एटीएम से कैश निकाल सकता हूँ ?
जी बिलकुल , आप अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर के एटीएम से कैश निकाल सकते हो !