Yes Bank Credit Card Benefits In Hindi

Chandni
7 Min Read

Yes Bank Credit Card Benefits In Hindi: यस बैंक अपने क्रेडिट कार्ड धारकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के सुविधाओं वाली क्रेडिट कार्ड जारी किया है ! आप अपनी जरूरतों के मुताबिक यस बैंक से कम वार्षिक फीस वाली या फिर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं ! यहाँ निचे आपको यस बैंक क्रेडिट कार्ड (Yes Bank Credit Card) की विषेशताएं , चार्जेज इत्यादि के बारे में जानने को मिल जाएगी ! तो लेख को अंत तक पढ़ें !

Yes Bank Top Credit Cards

यहाँ निचे आपको यस बैंक के कुछ टॉप क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया गया है –

  • यस बैंक फर्स्ट प्रीफर्ड क्रेडिट कार्ड
  • यस प्रोस्पैरिटी एज क्रेडिट कार्ड
  • यस प्रोस्पैरिटी कैशबैक क्रेडिट कार्ड
  • यस बैंक वेलनेस प्लस क्रेडिट कार्ड
  • यस फर्स्ट एक्सक्लूसिव कार्ड

Yes Bank के कुछ अन्य क्रेडिट कार्ड 

  • यस प्रोस्पैरिटी रिवार्ड्स क्रेडिट कार्ड
  • यस बैंक वेलनेस क्रेडिट कार्ड 
  • यस प्रीमिया क्रेडिट कार्ड
  • यस फर्स्ट बिज़नेस क्रेडिट कार्ड
  • यस प्रोस्पेरिटी रिवार्ड प्लस क्रेडिट कार्ड
  • यस प्रोस्पेरिटी कैशबैक प्लस क्रेडिट कार्ड
  • यस प्रोस्पेरिटी बिज़नेस क्रेडिट कार्ड

Yes Bank Credit Card- Eligibility

यहाँ निचे आपको यस बैंक क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कौन कौन योग्य हो सकते हैं , क्या पात्रता होनी चाहिए ये दिख जायेगा –

Age Limit- यस बैंक क्रेडिट कार्ड लेने की आयु 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बिच होती है !

पेशा- यस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए नौकरीपेशा और गैर–नौकरीपेशा दोनों ही आवेदन कर सकते हैं !

Yes Bank Credit Card- Intrest Rate

  • यस फर्स्ट एक्सक्लूसिव/यस प्राइवेट कार्ड के लिए – 2.99% प्रति माह (35.88% प्रति वर्ष) की दर से बयाज लगता है !
  • बाकि अन्य सभी क्रेडिट कार्डों के लिए– 3.80% प्रति माह (45.60% प्रति वर्ष) की दर से बयाज लगता है !

Yes Bank Credit Card- Late Payment Fees

समय पे क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट नहीं करने पे कुछ लेट पेमेंट फीस भी लगता है ! कितने बकाया राशि पर कितना शुल्क का भुगतान करना पड़ता है ये निचे तालिका के माध्यम से बताया गया है –

Outstanding bill amount (बकाया बिल राशि) Fees
₹101 से कम 0
₹101 से ₹500 100
₹501 से ₹5,000 ₹500
₹5,001 से ₹ 25,000 ₹750
₹25,001 से ₹ 50,000 ₹1,100
₹50,000 से अधिक ₹1,200

Yes Bank Credit Card- Important Documents

अगर आप भी यस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास भी निचे दिए गए सरे दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए –

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी
  • राशन कार्ड
  • यूटिलिटी बिल ( 3 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं हो )
  • लेटेस्ट 1 या 2 सैलरी स्लिप ( 3 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं हो )
  • लेटेस्ट फॉर्म 16
  • लास्ट 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट

How To Apply For Yes Bank Credit Card

यस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पे जाके भी कर सकते है या फिर नजदीकी शाखा से भी कर सकते हैं –

  • मोबाइल नंबर दर्ज करें-
    सबसे पहले आवेदन करने के लिए फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें !
  • ओटीपी के साथ अपना मोबाइल नंबर वैरिफाई करें-
    दर्ज किये गए मोबाइल में एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें और चेक करें कि कहीं प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड तो ऑफर नहीं हुआ है !
  • कार्ड चुनें-
    ऑफर किये गए क्रेडिट कार्ड ऑप्शन में से अपनी जरूरत और पसंद के मुताबिक अपने लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड को चुन लें !
  • अप्लाई करें और दस्तावेज जमा करें-
    फॉर्म को ध्यान से सही सही भरें और आवश्यक दस्तावेज को जमा करवाएं !

Yes Bank Credit Card- Annual Fees

Credit Cards Annual Fees
यस बैंक फर्स्ट प्रीफर्ड क्रेडिट कार्ड   ₹999 (प्रोसिडिंग साल में 2.5 लाख खर्च करने पर माफ)
यस प्रोस्पैरिटी एज क्रेडिट कार्ड ₹399 (प्रोसिडिंग साल में 1 लाख  खर्च करने पर माफ)
यस प्रोस्पैरिटी कैशबैक क्रेडिट कार्ड ₹1,499
यस बैंक वेलनेस प्लस क्रेडिट कार्ड ₹1,499
यस फर्स्ट एक्सक्लूसिव कार्ड ₹1, 999 (प्रोसिडिंग साल में रिटेल पर 3 लाख खर्च करने पर माफ)
यस प्रोस्पैरिटी रिवार्ड्स क्रेडिट कार्ड ₹399
यस बैंक वेलनेस क्रेडिट कार्ड  ₹749
यस प्रीमिया क्रेडिट कार्ड ₹999
यस फर्स्ट बिज़नेस क्रेडिट कार्ड ₹999
यस प्रोस्पेरिटी रिवार्ड प्लस क्रेडिट कार्ड ₹399
यस प्रोस्पेरिटी कैशबैक प्लस क्रेडिट कार्ड ₹1499
यस प्रोस्पेरिटी बिज़नेस क्रेडिट कार्ड ₹399

Yes Bank Credit Card- Suitable for (इसके लिए उपयुक्त)

Credit Cards Suitable For
यस बैंक फर्स्ट प्रीफर्ड क्रेडिट कार्ड   ट्रैवल और रिवॉर्ड
यस प्रोस्पैरिटी एज क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट
यस प्रोस्पैरिटी कैशबैक क्रेडिट कार्ड कैशबैक
यस बैंक वेलनेस प्लस क्रेडिट कार्ड स्वास्थ्य और कल्याण
यस फर्स्ट एक्सक्लूसिव कार्ड ट्रैवल
यस प्रोस्पैरिटी रिवार्ड्स क्रेडिट कार्ड रिवार्ड
यस बैंक वेलनेस क्रेडिट कार्ड  स्वास्थ्य और कल्याण
यस प्रीमिया क्रेडिट कार्ड ट्रैवल और मूवी
यस फर्स्ट बिज़नेस क्रेडिट कार्ड ट्रैवल
यस प्रोस्पेरिटी रिवार्ड प्लस क्रेडिट कार्ड रिवार्ड
यस प्रोस्पेरिटी कैशबैक प्लस क्रेडिट कार्ड कैशबैक
यस प्रोस्पेरिटी बिज़नेस क्रेडिट कार्ड ट्रैवल

Conclusion-

Yes Bank Credit Card Benefits In Hindi से सम्बंधित जितनी भी महत्वपूर्ण जानकारी थी वो हमने ऊपर आपके साथ साझा की है ! आसा है आपको ये लेख पसंद आई हो ! अगर कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट कर के जरूर बताएं !

इसे भी पढ़े –  Axis Bank Credit Card: जाने 2024 में कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

  Kisan Credit Card Online Apply 2024: घर बैठे करे आवेदन

Share this Article
Leave a comment